A
Hindi News पैसा बिज़नेस ब्रिटेन की निवेश फर्म एबर्डन ने HDFC AMC में बेची अपनी समूची हिस्सेदारी, 4,079 करोड़ रुपये में बिके शेयर

ब्रिटेन की निवेश फर्म एबर्डन ने HDFC AMC में बेची अपनी समूची हिस्सेदारी, 4,079 करोड़ रुपये में बिके शेयर

शेयरों की बिक्री 1,873 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर की गई। इस लिहाज से यह सौदा 4,079.07 करोड़ रुपये बैठता है

hdfc amc- India TV Paisa Image Source : FILE hdfc amc

HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) के शेयर पैटर्न में बड़ा बदलाव हुआ है। एचडीएफसी एएमसी (HDFC AMC) की एक प्रमोटर कंपनी ब्रिटेन की एबर्डन इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचकर बाहर हो गई है। एबर्डन ने मंगलवार को अपनी 10.20 प्रतिशत की हिस्से दारी खुले बाजार के लेनदेन के जरिये बेच दी है। यह 10.20 प्रतिशत हिस्सेदारी 4,079 करोड़ रुपये में बेची गई है। बता दें कि ब्रिटिश दिग्गज समूह एबर्डन ने 22 चरणों में एचडीएफसी एएमसी में अपने शेयरों की बिक्री की है। इन शेयरों की बिक्री 1,873 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर की गई। इस लिहाज से यह बिक्री सौदा 4,079.07 करोड़ रुपये बैठता है।

जानिए कौन रहे खरीदार

इसके खरीदारों में एसबीआई म्यूचुअल फंड (एमएफ), आदित्य बिड़ला सन लाइफ एमएफ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, बीएनपी परिबा आर्बिट्राज, सोसायटी जनरली, स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड इंक, कुवैत इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी और बोफा सिक्योरिटीज यूरोप एसए और अन्य खरीदार शामिल हैं। बीएसई के पास उपलब्ध थोक आंकड़ों के अनुसार, एबर्डन इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट ने कुल 2,17,78,305 शेयर बेचे जो एचडीएफसी एएमसी में 10.20 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। इन शेयरों की बिक्री 1,873 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर की गई। इस लिहाज से यह बिक्री सौदा 4,079.07 करोड़ रुपये बैठता है।

एचडीएफसी ने बेची शिक्षा ऋण शाखा 

एचडीएफसी ने अपनी शिक्षा ऋण शाखा एचडीएफसी क्रेडिला को निजी इक्विटी फर्मों के एक गठजोड़ को 9,060 करोड़ रुपये में बेचा है। एचडीएफसी ने एक बयान में कहा कि क्रिसकैपिटल और बीपीईए ईक्यूटी सहित निजी इक्विटी फर्मों के एक गठजोड़ ने एचडीएफसी क्रेडिला में 90 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है। हाउसिंग डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) की शिक्षा ऋण शाखा एचडीएफसी क्रेडिला की बिक्री एचडीएफसी बैंक के साथ एचडीएफसी के विलय से पहले हुई है। एचडीएफसी लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड और एचडीएफसी क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने मंगलवार को बताया कि इसके लिए उन्होंने बाध्यकारी समझौता किया है।

Latest Business News