A
Hindi News पैसा बिज़नेस अदानी ग्रीन एनर्जी का नेट प्रॉफिट 148% से ज्यादा बढ़ा, तीन महीने में हुई इतनी कमाई

अदानी ग्रीन एनर्जी का नेट प्रॉफिट 148% से ज्यादा बढ़ा, तीन महीने में हुई इतनी कमाई

एजीईएल ने कहा कि उसने 9,350 करोड़ रुपये के तरजीही अलॉटमेंट के तहत धन हासिल कर 9 सितंबर 2024 को देय 75 करोड़ अमेरिकी डॉलर के 4.375 नोट्स (होल्डको नोट्स) के लिए कोष जुटा लिया है।

अप्रैल-दिसंबर 2023 में बिजली की बिक्री सालाना आधार पर 59 प्रतिशत बढ़कर 16,29.3 यूनिट हो गई।- India TV Paisa Image Source : FILE अप्रैल-दिसंबर 2023 में बिजली की बिक्री सालाना आधार पर 59 प्रतिशत बढ़कर 16,29.3 यूनिट हो गई।

अदानी ग्रीन एनर्जी का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट 148 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 256 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में नेट प्रॉफिट 103 करोड़ रुपये रहा था। भाषा की खबर के मुताबिक, अदानी ग्रीन एनर्जी ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कुल इनकम बढ़कर 2,675 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 2,256 करोड़ रुपये थी।

2030 तक 45 गीगावॉट क्षमता का टारगेट

खबर के मुताबिक, कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमित सिंह ने एक बयान में कहा कि हाल ही में घोषित इक्विटी और ऋण पूंजी वृद्धि के साथ हमने 2030 तक लक्षित 45 गीगावॉट क्षमता के लिए एक अच्छी तरह से सुरक्षित विकास पथ के लिए पूंजी प्रबंधन ढांचा तैयार किया है। उन्होंने कहा कि हम स्थानीयकरण, बड़े पैमाने पर डिजिटलीकरण, कार्यबल विस्तार और योग्यता निर्माण पर जोर देने के साथ एक लचीली सप्लाई चेन पर ध्यान केंद्रित करके अपनी निष्पादन क्षमता को बढ़ाना जारी रख रहे हैं।

कंपनी गुजरात के खावड़ा में दुनिया का सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने पर भी काम कर रही है। कंपनी की परिचालन क्षमता सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर बढ़कर 8,478 मेगावाट हो गई। अप्रैल-दिसंबर 2023 की अवधि में बिजली की बिक्री सालाना आधार पर 59 प्रतिशत बढ़कर 16,29.3 यूनिट हो गई।

अदानी ग्रीन ने फंड जुटाया

अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने अपने 75 करोड़ अमेरिकी डॉलर के बॉन्ड का परिपक्वता से आठ महीने पहले भुगतान करने के लिए कोष जुटा लिया है। अडाणी समूह की कंपनी ने एनसीडी (गैर-परिवर्तनीय ऋण पत्र) जारी करते हुए 75 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुटाए। ये एनसीडी इस साल सितंबर में परिपक्व होने वाले हैं। एजीईएल ने अपने 75 करोड़ अमेरिकी डॉलर के बॉन्डों को जल्द भुनाने की योजना की 8 जनवरी को घोषणा की थी। एजीईएल ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि उसने प्रमोटर को 9,350 करोड़ रुपये के तरजीही अलॉटमेंट के तहत धन हासिल कर 9 सितंबर 2024 को देय 75 करोड़ अमेरिकी डॉलर के 4.375 नोट्स (होल्डको नोट्स) के लिए कोष जुटा लिया है।

कंपनी के अनुसार, 16.9 करोड़ डॉलर आरक्षित खातों तथा आंतरिक राजस्व के जरिए लगाए गए हैं, जबकि 30 करोड़ डॉलर का हाल ही में टोटलएनर्जीज ने एक संयुक्त उद्यम में निवेश किया है। बाकी 28.1 करोड़ डॉलर प्रवर्तक को तरजीही आवंटन के जरिए जुटाए गए हैं। एजीईएल देश की सबसे बड़ी और दुनिया की अग्रणी नवीकरणीय ऊर्जा समाधान कंपनी है। यह ग्रिड से जुड़े सौर, पवन एवं हाइब्रिड नवीकरणीय ऊर्जा संयंत्रों का विकास, स्वामित्व और संचालन करती है। फिलहाल यह 12 राज्यों में कुल 8.4 गीगावाट क्षमता की परियोजनाओं का ऑपरेशन करती है।

Latest Business News