A
Hindi News पैसा बिज़नेस Adani Group के प्रमोटर्स ने चुपचाप इस कंपनी में बढ़ाई अपनी हिस्सेदारी, ओपन मार्केट से खरीदे 4 प्रतिशत शेयर

Adani Group के प्रमोटर्स ने चुपचाप इस कंपनी में बढ़ाई अपनी हिस्सेदारी, ओपन मार्केट से खरीदे 4 प्रतिशत शेयर

Adani Group के प्रमोटर्स की ओर से अडानी पावर ओपन मार्केट में 4 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी बढ़ाई गई है। अडानी पावर का शेयर बीते छह महीने में करीब 72 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है।

Adani Group- India TV Paisa Image Source : AP Adani Group

Adani Group के प्रमोटर्स की ओर से ग्रुप की कंपनी अडानी पावर में ओपन मार्केट के जरिए 4 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी गई है। ये स्टेक पिछले तीन महीनों को दौरान बढ़ाया गया है। इसके बाद प्रमोटर्स की अदाणी पावर में शेयरहोल्डिंग बढ़कर 71.14 प्रतिशत हो गई है। बता दें, कुछ महीने पहले ही प्रमोटर्स द्वारा अमेरिकी निवेश फर्म जीक्यूटी को करीब 9,000 करोड़ रुपये में अडानी पावर का 8.1 प्रतिशत हिस्सा बेचा गया था।

कंपनी की ओर से रेगुलेटरी फाइलिंग में दी गई जानकारी के अनुसार, प्रमोटर्स द्वारा ओपन मार्केट से 26 सितंबर से लेकर 16 नवंबर के बीच 2.06 प्रतिशत हिस्सा खरीदा गया है। वहीं, प्रमोटर ग्रुप फर्म आरडोर इन्वेस्टमेंट होल्डिंग लिमिटेड और इमर्जिग मार्केट इन्वेटमेंट डीएमसीसी द्वारा 2.21 प्रतिशत हिस्सा ओपन मार्केट से खरीदा गया है।  

6 महीने में 71 प्रतिशत बढ़ा शेयर 

अडानी पावर के शेयर में पिछले छह महीने में शानदार तेजी देखने को मिली है। यह मई से अब तक करीब 71.92 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है। वहीं, पिछले एक वर्ष में शेयर 14.98 प्रतिशत बढ़ा है। अडानी पावर का मार्केट कैप 1.5 लाख करोड़ रुपये का है। वहीं, पीई रेश्यो 7.44 का है। 

GQG का अडानी ग्रुप 

जीक्यूजी की ओर से अडानी ग्रुप की कई फर्मों में निवेश किया गया है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद जीक्यूजी द्वारा 15,446 करोड़ रुपये का स्टेक अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिडेट में किया गया था। जीक्यूजी की इस खरीदारी के बाद अडानी ग्रुप के शेयर को बूस्ट मिला था और उनमें स्थिरता आई थी। वहीं, बीते एक महीने में अडानी पावर का शेयर 15.86 प्रतिशत का इजाफा देखा गया है। अडानी ग्रुप का शेयर 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 386.90 रुपये पर बंद हुआ था। 

Latest Business News