A
Hindi News पैसा बिज़नेस अडानी समूह का बड़ा फैसला, अचानक बदल दिया अपनी इस प्रमुख कंपनी का नाम

अडानी समूह का बड़ा फैसला, अचानक बदल दिया अपनी इस प्रमुख कंपनी का नाम

कंपनी रजिस्ट्रार से अनुमति मिलने के बाद ही कंपनी ने यह कदम उठाया गया है। कंपनी 14 राज्यों में उपस्थिति के साथ देश की सबसे बड़ी निजी पारेषण (ट्रांसमिशन) कंपनी है।

Gautam Adani- India TV Paisa Image Source : PTI Gautam Adani

इस साल की शुरुआत से हिंडनबर्ग के आरोपो के चलते संकट में फंसे अडानी समूह ने आज एक अहम घोषणा की है। कंपनी ने अपनी बिजली ट्रांसमिशन से जुड़ी कंपनी का नाम बदल दिया है। यह बदलाव आज यानि गुरुवार 27 जुलाई से लागू भी हो गए हैं। अडानी समूह ने आज शेयर बाजार को सूचना देते हुए बताया कि आज से अडानी ट्रांसमिशन का नाम बदलकर अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस कर दिया गया है। 

14 राज्यों में है उपस्थिति

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बीएसई को दी सूचना में कहा, ‘‘कंपनी का नाम 27 जुलाई, 2023 से अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड से अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड किया गया है।’’ इस बारे में कंपनी रजिस्ट्रार से जरूरी मंजूरी ले ली गई हैं। कंपनी रजिस्ट्रार से अनुमति मिलने के बाद ही कंपनी ने यह कदम उठाया गया है। कंपनी 14 राज्यों में उपस्थिति के साथ देश की सबसे बड़ी निजी पारेषण (ट्रांसमिशन) कंपनी है।

अडानी एंटरप्राइजेज ने जुटाए 39.4 करोड़ डॉलर

अडानी एंटरप्राइजेज की शाखा अडानी न्यू इंडस्ट्रीज ने बार्कलेज पीएलसी और डॉयचे बैंक से बृहस्पतिवार को 39.4 करोड़ डॉलर (3,231 करोड़ रुपये) जुटाए। अडाणी समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने शेयर बाजार को बयान में बताया कि इस कोष का उपयोग कंपनी की एकीकृत सौर मॉड्यूल निर्माण इकाई की कार्यशील पूंजी जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा। 

बार्कलेज पीएलसी और डॉयचे बैंक से मिला फंड 

बयान के अनुसार, “अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (अनिल) ने बार्कलेज पीएलसी और डॉयचे बैंक से 39.4 करोड़ डॉलर जुटाए।” कंपनी ने कहा कि अडाणी एंटरप्राइजेज की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी अडाणी न्यू इंडस्ट्रीज लि. सबसे बड़े एकीकृत हरित हाइड्रोजन कारोबारों में से एक का परिवेश तैयार कर रही है। इसमें सौर मॉड्यूल और पवन चक्की विनिर्माण भी शामिल है। 

Latest Business News