A
Hindi News पैसा बिज़नेस August में निर्यात मामूली गिरावट के साथ 33 अरब डॉलर रहा, व्यापार घाटा 28.68 अरब डॉलर पर पहुंचा

August में निर्यात मामूली गिरावट के साथ 33 अरब डॉलर रहा, व्यापार घाटा 28.68 अरब डॉलर पर पहुंचा

चालू वित्त वर्ष में देश का कुल निर्यात 450 अरब डॉलर के पार जाने की उम्मीद है।

Import-Export - India TV Paisa Image Source : FILE Import-Export

Highlights

  • देश का कुल निर्यात 450 अरब डॉलर के पार जाने की उम्मीद
  • सेवा निर्यात 300 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगा
  • अप्रैल-अगस्त के दौरान निर्यात 17.12% बढ़कर 192.59 अरब डॉलर हो गया

August महीने में देश का निर्यात 20 महीनों के बाद पहली बार 1.15 फीसदी घटकर 33 अरब डॉलर हो गया जबकि व्यापार घाटा दोगुने से भी अधिक बढ़कर 28.68 अरब डॉलर हो गया है। वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार को जारी प्रारंभिक व्यापार आंकड़ों से यह जानकारी मिली। एक साल पहले अगस्त 2021 में देश का व्यापार घाटा 11.71 अरब डॉलर रहा था। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त 2022 में देश का आयात एक साल पहले की तुलना में 37 प्रतिशत बढ़कर 61.68 अरब डॉलर हो गया है। निर्यात में इससे पहले गिरावट नवंबर 2020 में आई थी जब यह 8.74 फीसदी गिरा था।

कुल निर्यात 450 अरब डॉलर के पार जाने की उम्मीद

हालांकि वाणिज्य सचिव बी वी आर सुब्रमण्यम ने संवाददाताओं से कहा कि चालू वित्त वर्ष में देश का कुल निर्यात 450 अरब डॉलर के पार जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘‘उत्पाद निर्यात में हम इस वित्त वर्ष में 450 अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर लेंगे। हालांकि मेरा आंतरिक लक्ष्य 470 अरब डॉलर का है। वहीं सेवा निर्यात 300 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगा। इस तरह चालू वित्त वर्ष में कुल निर्यात 750 अरब डॉलर रहेगा जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 676 अरब डॉलर था।’’ चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अगस्त के दौरान देश का निर्यात 17.12 फीसदी बढ़कर 192.59 अरब डॉलर हो गया, वहीं आयात 45.64 फीसदी बढ़कर 317.81 अरब डॉलर हो गया। इसी अवधि में देश का व्यापार घाटा बढ़कर 125.22 अरब डॉलर हो गया जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 53.78 अरब डॉलर था। अगस्त में तेल आयात 86.44 फीसदी बढ़कर 17.6 अरब डॉलर हो गया जबकि सोने का आयात 47.54 फीसदी गिरकर 3.51 अरब डॉलर हो गया।

महंगाई को काबू करने के लिए कई कदम उठाएं

सुब्रमण्यम ने कहा, ‘‘निर्यात में रही सपाट वृद्धि का कारण क्या है? मुद्रास्फीति को काबू में करने और कुछ उत्पादों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए हमने गेहूं, इस्पात और लौह अयस्क छर्रों पर पाबंदी लगाने के साथ कुछ उत्पादों पर निर्यात शुल्क लगाया है। इस सब की वजह से इन क्षेत्रों में निर्यात में कुछ कमी आई है।’’ उन्होंने कहा कि ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात और ऑस्ट्रेलिया के साथ मुक्त व्यापार समझौतों से आने वाले वर्षों में निर्यात को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि नई विदेश व्यापार नीति 30 सितंबर को जारी की जाएगी।

Latest Business News