A
Hindi News पैसा बिज़नेस Bank Holiday December 2023: अगले महीने 18 दिन बंद रहेंगे बैंक, तुरंत निपटाएं अपना जरूरी काम

Bank Holiday December 2023: अगले महीने 18 दिन बंद रहेंगे बैंक, तुरंत निपटाएं अपना जरूरी काम

Bank Holiday December 2023: दिसंबर में बैंक करीब 18 दिनों के लिए बंद रहेंगे। इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियां शामिल है।

Bank Holiday December - India TV Paisa Image Source : FILE दिसंबर 2023 में बैंकों की छुट्टियां

दिसंबर का महीना शुरू होने में कुछ ही दिन का समय शेष रह गया है। अगले महीने स्थानीय, राष्ट्रीय छुट्टी एवं साप्ताहिक छुट्टी मिलाकर कुल 18 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में अगर आप किसी जरूरी काम से बैंक ब्रांच जाने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार बैंक की छुट्टि की लिस्ट देखकर ही घर से निकलें। 

बैंक की छुट्टियों के अलावा दिसंबर में ऑल इंडिया बैंक एंप्लॉयज एसोसिएशन की छह दिनों की हड़ताल भी प्रस्तावित है। इस कारण दिसंबर में कई दिनों तक बैंक के कामकाज में रुकावट आदि देखने को मिल सकती है। 

दिसंबर में कब-कब बंद रहेंगे बैंक

  • 1 दिसंबर (शुक्रवार) को राज्य स्थापना दिवस/स्वदेशी आस्था दिवस के अवसर पर अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में बैंक बंद रहेंगे।
  • 3 दिसंबर (रविवार) को बैंकों में अवकाश रहेगा। 
  • 4 दिसंबर (सोमवार) को सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व के अवसर पर गोवा में बैंकों की छुट्टी रहेगी। 
  • 9 दिसंबर (शनिवार) को बैंक बंद रहेंगे। 
  • 10 दिसंबर (रविवार) को बैंकों की छ्ट्टी रहेगी। 
  • 12 दिसंबर (मंगलवार) को पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा के अवसर पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे। 
  • 13 दिसंबर (बुधवार) और 14 दिसंबर (गुरुवार) को लासूंग/नामसूंग के अवसर पर सिक्किम में बैंकों में छुट्टी रहेगी।
  • 17 दिसंबर (रविवार) को बैंक बंद रहेंगे। 
  • 18 दिसंबर (सोमवार) को यू सोसो थाम की पुण्यतिथि के अवसर पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
  • 19 दिसंबर (मंगलवार) को गोवा मुक्ति दिवस के कारण गोवा में बैंकों में अवकाश रहेगा। 
  • 23 दिसंबर (शनिवार) को बैंक बंद रहेंगे।
  • 24 दिसंबर (रविवार) को बैंकों में अवकाश रहेगा। 
  • 25 दिसंबर (सोमवार) को क्रिसमस पर पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे। 
  • 26 दिसंबर (मंगलवार) को क्रिसमस के अवसर पर मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंकों की छट्टी रहेगी।
  • 27 दिसंबर (बुधवार) को क्रिसमस के अवसप पर नागालैंड में बैंक बंद रहेंगे।
  • 30 दिसंबर (शनिवार) को यू किआंद नांगबाह के मौके पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे। 
  • 31 दिसंबर (रविवार) को सभी बैंकों में अवकाश रहेगा।

Latest Business News