A
Hindi News पैसा बिज़नेस Bank Holidays April 2024: अप्रैल में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद, यहां देखें पूरी लिस्ट

Bank Holidays April 2024: अप्रैल में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद, यहां देखें पूरी लिस्ट

अगले महीने बैंक पूरे 14 दिन बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आप अप्रैल में बैकिंग काम पूरा करना चाहते हैं तो अभी लिस्ट जरूर देख लें।

Bank Closed in April - India TV Paisa Image Source : FILE बैंक रहेंगे बंद,

Bank Holidays April 2024: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की सूची के अनुसार, अप्रैल महीने में सार्वजनिक अवकाश, क्षेत्रीय अवकाश और रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार को नियमित बंदी सहित बैंक कुल 14 दिन बंद रहेंगे। अप्रैल में ईद-उल-फितर, राम नवमी और बैसाखी जैसे त्योहार भी शामिल हैं। हालांकि, इन बंद दिनों में भी ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं देश भर में उपलब्ध रहेंगी। आइए जानते हैं कि अगले महीने किन-किन दिन बैंक बंद रहेंगे। 

अप्रैल 2024 में इन दिनों बैंक बंद रहेंगे

  1. 1 अप्रैल 2024- आइजोल, चंडीगढ़, गंगटोक, कोलकाता, शिलांग और शिमला को छोड़कर पूरे देश में सालाना क्लोजिंग के कारण बैंक बंद रहेंगे। 
  2. 5 अप्रैल 2024- बाबू जगजीवन राम जन्मदिन और जूमत जुमातुल विदा के कारण तेलंगाना, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। 
  3. 7 अप्रैल 2024- रविवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा
  4. 9 अप्रैल 2024- गुड़ी पड़वा/उगाड़ी फेस्टिवल/तेलगु न्यू ईयर और पहले नवरात्रि के कारण बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
  5. 10 अप्रैल 2024- ईद के कारण कोच्चि, केरल में  बैंक बंद रहेंगे। 
  6. 11 अप्रैल 2024- ईद के कारण चंडीगढ़, गंगटोक, कोच्चि को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
  7. 13 अप्रैल 2024- दूसरे शनिवार के कारण पूरे में बैंकों में अवकाश रहेगा।
  8. 14 अप्रैल 2024- रविवार के कारण  बैंक बंद रहेंगे। 
  9. 15 अप्रैल 2024- बोहाग बिहू और हिमाचल दिवस के कारण गुवाहाटी और शिमला में बैंक बंद रहेंगे।
  10. 17 अप्रैल 2024- रामनवमी के कारण पर अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर,लखनऊ, पटना, रांची, शिमला मुंबई और नागपुर में बैंक बंद रहेंगे।
  11. 20 अप्रैल 2024- गरिया पूजा के चलते अगरतला में बैंक बंद रहेंगे। 
  12. 21 अप्रैल 2024- रविवार की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
  13. 27 अप्रैल 2024- चौथे शनिवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा।
  14. 28 अप्रैल 2024- रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।

Latest Business News