A
Hindi News पैसा बिज़नेस कब पूरा होगा ब्रिटेन और भारत के बीच FTA, पीएम ऋषि सुनक ने कही ये बात

कब पूरा होगा ब्रिटेन और भारत के बीच FTA, पीएम ऋषि सुनक ने कही ये बात

सुनक ने एफटीए के लिए दीपावली की समय सीमा समाप्त होने के बाद से ब्रिटेन सरकार के रुख को दोहराया कि वह जल्द समझौता करने के लिए हित से कोई समझौता नहीं करेंगे।

Rishi Sunak- India TV Paisa Image Source : AP Rishi Sunak

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा है कि सरकार भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) वार्ता को यथाशीघ्र पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स में कहा कि ‘10 डाउनिंग स्ट्रीट’ में कार्यभार संभालने के बाद इंडोनेशिया के बाली में जी20 शिखर सम्मेलन में बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी पहली बैठक के दौरान एफटीए पर प्रगति की समीक्षा की। 

संसद का यह सत्र इंडोनेशिया के बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन पर था। ब्रिटेन में विपक्षी लेबर पार्टी के नेता कीर स्टारमर और उनकी अपनी कंजर्वेटिव पार्टी के सांसदों ने भारत के साथ समझौते को पूरा करने की समयसीमा पर उनसे सवाल किया था। इसके जवाब में सुनक ने कहा, ‘‘मैंने भारत सरकार के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर चर्चा की है। 

भारत के प्रधानमंत्री और मैंने अपनी टीमों को जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी काम करने के लिए कहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सार्वजनिक रूप से सभी बातों पर बातचीत किए बिना, मुझे खुशी है कि समझौते से जुड़ी प्रमुख बातचीत अक्टूबर के अंत तक संपन्न हो गई थी। अब हम शेष मुद्दों को सुलझाने की कोशिश करने और पारस्परिक रूप से संतोषजनक निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए भारतीय टीमों के साथ तेजी से काम करेंगे।’’ 

सुनक ने एफटीए के लिए दीपावली की समय सीमा समाप्त होने के बाद से ब्रिटेन सरकार के रुख को दोहराया कि वह जल्द समझौता करने के लिए हित से कोई समझौता नहीं करेंगे।

Latest Business News