A
Hindi News पैसा बिज़नेस CNG Price Hike: दिल्ली-NCR समेत कई शहरों में सीएनजी के दाम बढ़े, जानिए नए रेट

CNG Price Hike: दिल्ली-NCR समेत कई शहरों में सीएनजी के दाम बढ़े, जानिए नए रेट

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का असर घरेलू बाजार में अब ईंधन की कीमतों पर दिखाई देना शुरू हो गया है। क्रूड ऑयल और बहुमूल्य धातुओं की कीमत में तेजी के बाद अब सीएनजी की कीमत में इजाफा हो गया है।

CNG Price Hike- India TV Paisa Image Source : FILE PHOTO CNG Price Hike

Highlights

  • चुनाव नतीजों के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ना तय माना जा रहा है!
  • कच्चे तेल की कीमतें 120 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गई हैं
  • गुरुग्राम में 65.38 रुपये प्रति किलो से 65.88 रुपये हुई सीएनजी

CNG Price Hike: यूपी समेत 5 राज्यों के चुनाव नतीजों से पहले ही आम आदमी को बड़ा झटका लगा है। 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होते ही महंगाई का पहला बड़ा झटका लगा है। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का असर घरेलू बाजार में अब ईंधन की कीमतों पर द‍िखाई देना शुरू हो गया है। क्रूड ऑयल और बहुमूल्‍य धातुओं की कीमत में तेजी के बाद अब इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी की कीमत में इजाफा कर दिया है। दिल्ली समेत अन्य शहरों में सीएनजी के बढ़े हुए दर मंगलवार यानी 8 मार्च सुबह 6 बजे से लागू होंगे।

8 मार्च को सुबह 6 बजे से लागू होंगे नए रेट

दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कुछ अन्य शहरों में सीएनजी की कीमतों में बढ़ोत्तरी (Delhi-NCR CNG Price) से आम आदमी को बड़ा झटका लगा है। सीएनजी की कीमत में बढ़ोतरी की नई दरें कल यानी 8 मार्च (मंगलवार) को सुबह 6 बजे से लागू हो जाएंगी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमत में 50 पैसे का इजाफा किया गया है। अब तक सीएनजी की कीमत 57.01 रुपये प्रति किलो थी, जो बढ़कर अब 57.51 रुपये प्रति किलो हो गया है। इसी तरह, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 1 रुपये बढ़ गई है। अब ग्राहक 58.58 रुपये प्रति किलो की बजाय 59.58 रुपये प्रति किलो सीएनजी भरवाएंगे। 

यहां भी महंगी हुई सीएनजी

  • गुरुग्राम में 65.38 रुपये प्रति किलो से 65.88 रुपये हुई।
  • रेवाड़ी में 67.48 रुपये से भाव 67.98 रुपये प्रति किलो पर पहुंचे।
  • करनाल और कैथल में 50 पैसे महंगी हुई सीएनजी, 66.18 रुपये प्रति किलो।
  • मुजफ्फरनगर जीए में रेट बढ़कर 64.28 रुपये प्रति किलो हुए।
  • कानपुर जीए में रेट 67.82 रुपये से बढ़कर 68.82 रुपये प्रति किलो हुआ।
  • अजमेर जीए में सीएनजी 67.31 रुपये से बढ़कर 67.81 रुपये प्रति किलो हुए।

पेट्रोल-डीजल के दाम भी बढ़ेंगे?

पांच राज्‍यों के चुनाव संपन्‍न होने के बाद जल्‍द अब पेट्रोल-डीजल की कीमत में भी इजाफे होने की संभावना है। जानकारों का कहना है क‍ि पेट्रोल में 10 से 16 रुपये और डीजल के रेट में 8 से 12 रुपये का इजाफा हो सकता है। कीमतों में यह इजाफा अलग-अलग चरण में लागू होगा। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के मुताबिक अगले कुछ दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में 12 से 15 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी हो सकती है। बता दें कि कच्चे तेल की कीमतें 120 डॉलर प्रति बैरल है, जो करीब एक दशक के उच्चतम स्तर पर है।

Latest Business News