A
Hindi News पैसा बिज़नेस चीन के बाद अब ये देश बना भारत के लिए मुसीबत, सस्ते आयात से चौपट हो रहे हैं छोटे कारोबार

चीन के बाद अब ये देश बना भारत के लिए मुसीबत, सस्ते आयात से चौपट हो रहे हैं छोटे कारोबार

वर्ष 2021-22 में 25.6 अरब की तुलना में वर्ष 2022-23 में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार बढ़कर 27.9 अरब डॉलर का हो गया

South Korea Import- India TV Paisa Image Source : FILE South Korea Import

चीन (China) से आने वाला सस्ता आयात अभी तक भारतीय उद्योगों के लिए मुसीबत बना हुआ था। वहीं अब इसमें नया नाम और जुड़ रहा है। सरकारी एजेंसियां अब दक्षिण कोरिया (South Korea) से आ रहे कच्चे माल के सस्ते आयात को लेकर अलर्ट हो गई है। वाणिज्य मंत्रालय की जांच इकाई डीजीटीआर (DGTR) ने मुक्त व्यापार समझौते (Free Trade Agreement) के तहत आयात में तेजी को देखते हुए दक्षिण कोरिया से इस्पात, निकल, कोबाल्ट मिश्र धातुओं में इस्तेमाल होने वाले फेरो मोलिब्डेनम पर सीमा शुल्क बढ़ाने की सिफारिश की है। 

2010 से लागू है समझौता 

भारत और दक्षिण कोरिया के बीच व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौता (सीईपीए) जनवरी, 2010 में लागू किया गया था। पिछले साल अक्टूबर में भारत ने यह पता लगाने के लिए जांच शुरू की कि क्या दक्षिण कोरिया से आयात में तेजी से घरेलू उत्पादकों पर असर पड़ रहा है। जांच समाप्त करने के बाद व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) ने कहा कि भारतीय उत्पादन और कुल आयात के संदर्भ में यह आयात बढ़ा है। डीजीटीआर ने कहा कि सीमा शुल्क समाप्त किये जाने पर फेरो मोलिब्डेनम के आयात में वृद्धि हुई है। इसने एक अधिसूचना में कहा कि आयात की आने वाली खेप में वृद्धि के कारण घरेलू उद्योग की लाभप्रदता प्रभावित हुई है। 

दो साल के लिए शुल्क बढ़ाने की मांग 

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘इस प्रकार द्विपक्षीय सुरक्षा उपाय की सिफारिश करना उचित माना जाता है। महानिदेशक आयात पर सीमा शुल्क की दर बढ़ाने की सिफारिश करते हैं।’’ यह उपाय दो साल करने के लिए सिफारिश की गई है। वर्ष 2021-22 में 25.6 अरब की तुलना में वर्ष 2022-23 में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार बढ़कर 27.9 अरब डॉलर का हो गया और व्यापार संतुलन कोरिया के पक्ष में झुका हुआ है। 

Latest Business News