A
Hindi News पैसा बिज़नेस दिल्ली बजट में सिसोदिया के पसंदीदा विभाग को मिलेगा पैसा? शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर आई ये खबर

दिल्ली बजट में सिसोदिया के पसंदीदा विभाग को मिलेगा पैसा? शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर आई ये खबर

वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए सबसे ज्यादा 16,278 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए थे, जो इससे पिछले साल के 16,377 करोड़ रुपये से कुछ कम थे।

Manish Sisodia Delhi Budget- India TV Paisa Image Source : FILE Manish Sisodia Delhi Budget

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार वित्त वर्ष 2023-24 के आम बजट 21 मार्च को पेश करने जा रही है। दिल्ली के पूर्व वित्तमंत्री मनीष सिसौदिया के पद छोड़ने के बाद हर किसी के मन में यही सवाल है कि उनके पसंदीदा डिपार्टमेंट जैसे स्वास्थ्य और शिक्षा में क्या पहले जितना पैसा मिलेगा? दिल्ली सरकार के अधिकारियों की मानें तो राज्य सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र के लिये इस साल सबसे ज्यादा राशि आवंटित कर सकती है। 

वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए सबसे ज्यादा 16,278 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए थे, जो इससे पिछले साल के 16,377 करोड़ रुपये से कुछ कम थे। वहीं स्वास्थ्य क्षेत्र को 2022-23 में 9,769 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए थे, जबकि पिछले साल 9,934 करोड़ रुपये आवंटित किये गये थे। 

80000 करोड़ का हो सकता है बजट 

अधिकारियों के अनुसार, बजट में दिल्ली के सरकारी स्कूलों के सभी नियमित, आमंत्रित और अनुबंधित शिक्षकों, उप प्रधानाचार्यों और प्रधानाचार्यों को नए टैबलेट उपलब्ध कराए जा सकते हैं। दिल्ली सरकार का 2023-24 का बजट 80,000 करोड़ रुपये का हो सकता है। वित्त वर्ष 2022-23 का बजट 75,800 करोड़ रुपये जबकि 2021-22 का बजट 69,000 करोड़ रुपये का था। 

21 को पेश होगा बजट 

दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत 2023-24 के लिए बजट 21 मार्च को पेश करेंगे और उससे पहले सरकार का परिणाम बजट आएगा। दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले के संबंध में सीबीआई ने उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया है। उसके बाद गहलोत को उनका प्रभार दे दिया गया है।

Latest Business News