A
Hindi News पैसा बिज़नेस EPF Interest: सरकार ने दिया दिवाली गिफ्ट, ईपीएफ में आना शुरू हुआ ब्याज, ऐसे चेक करें बैलेंस

EPF Interest: सरकार ने दिया दिवाली गिफ्ट, ईपीएफ में आना शुरू हुआ ब्याज, ऐसे चेक करें बैलेंस

EPFO की ओर से ब्याज क्रेडिट करना शुरू किया जा चुका है। आप आसानी से उमंग ऐप, ईपीएफओ के मोबाइल पर मिड्स कॉल और एसएमएस करके आसानी से बैलेंस जान सकते हैं।

EPFO- India TV Paisa Image Source : FILE EPFO

केंद्र सरकार की ओर से संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को बड़ा गिफ्ट दिया गया है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation (EPFO)) द्वारा ईपीएफ (EPF) अकाउंट होल्डर्स के खाते में ब्याज क्रेडिट करना शुरू कर दिया गया है। बता दें, वित्त वर्ष 2022-23 के लिए सरकार द्वारा पीएफ पर 8.15 प्रतिशत का ब्याज निर्धारित किया गया है। 

ईपीएफ पर ब्याज को लेकर पीआईबी की ओर से प्रेस रिलीज जारी की गई है, जिसमें केंद्रीय लेबर और एम्पलॉयमेंट मिनिस्टर, भूप्रेंद यादव की ओर से कहा गया है ईपीएफओ टेक्नोलॉजी केंद्रीय संस्था बन रही है। साथ ही उन्होंने समय पर ब्याज क्रेडिट होने को लेकर संतुष्टी जताई और कहा कि 24 करोड़ से ज्यादा लोगों के खाते में ब्याज क्रेडिट कर दी गई है। 

कैसे चेक कर सकते हैं EPF बैलेंस? 

आपके खाते में ब्याज क्रेडिट होने के बाद पासबुक में दिखेगी। आप आसानी से मैसेज, मिसकॉल, उमंग ऐप और ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

उमंग ऐप से कैसे EPF बैलेंस चेक करें? 

  • सबसे पहले उमंग ऐप डाउनलोड करें। 
  • फिर पंजीकरण कर ईपीएफओ सर्विसेज में जाएं। 
  • यहां आपको 'View Passbook'पर क्लिक  करना होगा। 
  • फिर 'Employee-centric service' पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद नया पेज ओपन हो जाएगा। 
  • यहां आपको ईपीएफओ में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करना होगा। 
  • इसके बाद आपको ईपीएफओ का बैलेंस दिख जाएगा। 

EPFO पोर्टल पर कैसे EPF बैलेंस चेक करें? 

  • EPFO की आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाएं। 
  • इसके बाद 'Our Services' में जाकर 'For Employees'पर क्लिक करें। 
  • अब सर्विसेज में जाकर 'Member Passbook' पर क्लिक करें। 

SMS और Missed Call से कैसे चेक करें EPF बैलेंस?

SMS से ईपीएफओ का बैलेंस पता करने के लिए आपको यूएएन में पंजीकृत मोबाइल से EPFOHO UAN ENG टाइप करना होगा। इसके बाद आपके पास ईपीएफ बैलेंस का मोबाइल पर आ जाएगा। बता दें एमएमएस में ENG का मतलब 'English' है। आपको किसी अन्य भाषा में जानकारी के लिए उसका कोड दर्ज करना होगा। 

Missed Call से ईपीएफ का बैलेंस जानने के लिए यूएएन में पंजीकृत मोबाइल नंबर से 011-22901406 नंबर पर मिड्स कॉल देनी होगी।

Latest Business News