A
Hindi News पैसा बिज़नेस Festive Bonanza: SBI समेत इन बैंकों ने FD पर बढ़ाया ब्याज, जानिए, किस Bank में एफडी पर मिलेगा सबसे ज्यादा रिटर्न

Festive Bonanza: SBI समेत इन बैंकों ने FD पर बढ़ाया ब्याज, जानिए, किस Bank में एफडी पर मिलेगा सबसे ज्यादा रिटर्न

SBI ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए, 7 दिनों से 45 दिनों के एफडी पर ब्याज बढ़ाकर 3.5 प्रतिशत कर दिया है। पहले इस अवधि के लिए ब्याज दर 3.40 प्रतिशत थी।

SBI FD - India TV Paisa Image Source : PTI SBI FD

Highlights

  • SBI ने 211 दिनों से एक साल से कम अवधि के जमा पर ब्याज दर 4.60% से बढ़ाकर 4.70% कर दिया है
  • बैंक ने 7 दिनों से 45 दिनों के बीच वाली एफडी पर ब्याज दरों को 2.90% से बढ़ाकर 3% कर दिया है
  • पांच साल से लेकर 10 साल तक की एफडी पर ब्याज दर 5.65 फीसदी से बढ़कर 5.85 फीसदी हो गई है

Festive Bonanza: फेस्टिवल सीजन में देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) ने एफडी कराने वाले कों दिवाली का तोहफा दिया है। बेंक ने बैंक ने सावधि जमा यानी एफडी (FD) पर ब्याज दरों में 20 आधार अंकों की वृद्धि की है। ब्याज दर में यह बढ़ोतरी सभी अवधि के एफडी पर लागे होगी। यानी आप एक महीने से पांच साल की एफडी पर इस बढ़ी ब्याज का फायदा ले पाएंगे। बैंक की ओर से दी गई जाकनारी के मुताबिक, बढ़ी ब्याज दरें 15 अक्टूबर यानी आज से लागू हो गई है। बैंक ने दो महीने के बाद फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। एफडी की ब्याज दरों में 10 से 20 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी की गई है।

2 करोड़ रुपये से कम की FD पर कितना फायदा?

भारतीय स्टेट बैंक ने 7 दिनों से 45 दिनों के बीच वाली एफडी पर ब्याज दरों को 2.90 फीसदी से बढ़ाकर 3 फीसदी कर दिया है। इसी तरह, 46 दिनों से 179 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली FD पर 3.90 फीसदी के बदले अब 4 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा। वहीं, 180 दिनों से 210 दिनों के बीच रिटेल एफडी पर ब्याज दर बढ़कर 4.65 प्रतिशत हो गई है।

बैंक ने 211 दिनों से एक साल से कम अवधि के जमा पर ब्याज दर 4.60 प्रतिशत से बढ़ाकर 4.70 प्रतिशत कर दी है। एक साल से लेकर दो साल से कम की मैच्योरिटी अवधि वाली एसबीआई एफडी पर ब्याज दर 5.45 प्रतिशत से बढ़कर 5.60 प्रतिशत हो गई है। दो साल से तीन साल से कम की एफडी पर ब्याज दर 5.50 फीसदी से बढ़ाकर 5.65 फीसदी कर दी गई है। तीन साल से पांच साल से कम के मैच्योर होने वाली जमाओं पर ब्याज दर 5.60 फीसदी से बढ़ाकर 5.80 कर दी गई है। पांच साल से लेकर 10 साल तक की एफडी पर ब्याज दर 5.65 फीसदी से बढ़कर 5.85 फीसदी हो गई है।

वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाले ब्याज में भी बढ़ोतरी

एसबीआई ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए, 7 दिनों से 45 दिनों के एफडी पर ब्याज बढ़ाकर 3.5 प्रतिशत कर दिया है। पहले इस अवधि के लिए ब्याज दर 3.40 प्रतिशत थी। वहीं, 46 दिनों से 179 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली जमाओं पर ब्याज दर 4.40 फीसदी से बढ़कर 4.50 फीसदी हो गई है। बैंक ने 180 दिनों से 210 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज दर 5.05 फीसदी से बढ़ाकर 5.15 फीसदी कर दी है। 211 दिनों से लेकर एक साल से कम अवधि के लिए मैच्योर होने वाली सावधि जमाओं पर ब्याज दर 5.10 फीसदी से बढ़कर 5.20 फीसदी हो गई है। SBI ने एक साल से दो साल से कम अवधि के जमा पर ब्याज दर 5.95 फीसदी से बढ़ाकर 6.10 फीसदी कर दी है। दो साल से लेकर तीन साल से कम अवधि की FD पर ब्याज दर 6 फीसदी से बढ़कर 6.15 फीसदी हो गई है। बैंक ने तीन साल से लेकर पांच साल से कम अवधि की सावधि जमाओं पर ब्याज दर 6.10 फीसदी से बढ़ाकर 6.30 फीसदी कर दी है। पांच साल से लेकर 10 साल तक की परिपक्वता वाली खुदरा घरेलू सावधि जमा पर ब्याज दर 6.45 प्रतिशत से बढ़कर 6.65 प्रतिशत हो गई है।

इन बैंकों ने एफडी पर ब्याज दरों में की बढ़ोतरी

एसबीआई समेत चार बैंकों ने एफडी और आरडी पर 0.75 % तक ब्याज बढ़ा दिया है। एचडीएफसी बैंक ने आरडी पर 0.50% और एक्सिस बैंक ने एफडी पर 0.75% तक ब्याज बढ़ाया है।  HDFC Bank ने अपनी FD स्कीम्स के लिए ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। बैंक ने एफडी पर ब्याज दरें 0.75% तक बढ़ा दी हैं। एचडीएफसी बैंक की नई दर 11 अक्तूबर से लागू है। अब वह आरडी पर 6.10% तक ब्याज देगा। एक्सिस बैंक ने एफडी पर 0.75% ब्याज बढ़ाकर 6.20% कर दिया है। नई दर 14 अक्तूबर से लागू है। इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने बचत खाते, एफडी और आरडी पर ब्याज दर बढ़ा दिया है। गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस (श्रीराम सिटी) ने सावधि जमा (एफडी) पर ब्याज दरों में 0.05 से 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।

Latest Business News