A
Hindi News पैसा बिज़नेस Budget 2024: मनरेगा के बजट में इतने हजार करोड़ की वृद्धि, गांव में आसानी से मिलेगा रोजगार

Budget 2024: मनरेगा के बजट में इतने हजार करोड़ की वृद्धि, गांव में आसानी से मिलेगा रोजगार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के आखिरी बजट में कई घोषणाएं की हैं। वित्त मंत्री ने कई बड़ी योजनाओं में आवंटन बढ़ाया है।

बजट 2024- India TV Paisa Image Source : FILE बजट 2024

Budget 2024 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज गुरुवार को आम बजट पेश किया है। इस अंतरिम बजट में वित्त मंत्री ने की बड़ी योजनाओं पर आवंटन को बढ़ाया है। इनमें महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगर गारंटी योजना, आयुष्मान भारत-PMJAY, प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम, सेमीकंडक्टर एंड डिसप्ले मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम के लिए मोडिफाइड प्रोग्राम, सोलर पावर और नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन शामिल हैं। आइए जानते हैं कि किस योजना में सरकार ने कितना पैसा बढ़ाया है।

  • गांव में अब लोगों को रोजगार पाने में आसानी होगी। सरकार ने मनरेगा का बजट बढ़ा दिया है। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए मनरेगा का बजट अनुमान 60,000 करोड़ रुपये था। वित्त  वर्ष 2024-25 के लिए इस बजट अनुमान को बढ़ाकर 86,000 करोड़ रुपये कर दिया है।
  • आयुष्मान भारत-PMJAY के लिए वित्त वर्ष 2023-24 में बजट अनुमान 7,200 करोड़ रुपये था। इसे बढ़ाकर वित्त वर्ष 2024-25 में 7500 करोड़ रुपये कर दिया गया है।
  • प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम यानी पीएलआई योजनाओं के लिए वित्त वर्ष 2023-24 में बजट अनुमान 4,645 करोड़ रुपये का था। इसे वित्त वर्ष 2024-25 में बढ़ाकर 6,200 करोड़ रुपये कर दिया गया है।
  • सेमीकंडक्टर एंड डिसप्ले मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम के लिए मोडिफाइड प्रोग्राम हेतु आवंटन वित्त वर्ष 2023-24 में बजट अनुमान 3,000 करोड़ का था। इसे 2-24-25 के लिए बढ़ाकर 6,903 करोड़ रुपये कर दिया गया है।
  • सोलर पावर (ग्रिड) के लिए वित्त वर्ष 2023-24 में बजट अनुमान 4,970 करोड़ रुपये था। इसे वित्त वर्ष 2024-25 में बढ़ाकर 8,500 करोड़ रुपये कर दिया गया है।
  • नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन के लिए वित्त वर्ष 2023-24 में बजट अनुमान 297 करोड़ रुपये था। इसे वित्त वर्ष 2024-25 में बढ़ाकर 600 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

Latest Business News