A
Hindi News पैसा बिज़नेस आपके पीएफ खाते में कितने पैसे हैं जमा, चंद मिनट में घर बैठे ऐसे पता करें

आपके पीएफ खाते में कितने पैसे हैं जमा, चंद मिनट में घर बैठे ऐसे पता करें

EPFO ने कर्मचारियों की सुविधा के लिए अकाउंट में जमा रकम को चेक करने के लिए कई ऑप्शन दिए हैं, जिनके द्वारा कर्मचारी पीएफ अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है।

पीएफ खाते- India TV Paisa Image Source : FILE पीएफ खाते

अगर आप नौकरीपेशा हैं तो आपका पीएफ अकाउंट जरूर होगा। इसमें आपकी सैलरी का एक हिस्सा हर महीने पीएफ (PF) के रूप में जमा होता होगा। क्या आपको पता है कि आप जब चाहे अपने पीएफ खाते में जमा रकम को जान सकते हैं। साथ ही जरूरत पड़ने पर पैसे निकाल भी सकते हैं। आइए, जानते हैं कि आप अपने पीएफ अकाउंट में जमा रकम को चंद मिनट में कैसे पता कर सकते हैं। 

अकाउंट में जमा रकम चेक करने के कई तरीके 

EPFO ने कर्मचारियों की सुविधा के लिए अकाउंट में जमा रकम को चेक करने के लिए कई ऑप्शन दिए हैं, जिनके द्वारा कर्मचारी पीएफ अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है। पीएफ अकाउंट में जमा रकम चेक करने का सबसे आसान तरीका है ईपीएफ पासबुक को हाउनलोड करना। आइए जानते हैं कि कैसे आप पासबुक को डाउनलोड कर सकते हैं। 

इस तरह डाउनलोड करें अपना पीएफ पासबुक 

  • स्टेप 1 : अपने ब्राउजर पर https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login.jsp वेबसाइट को खोलें।
  • स्टेप 2 : इसके बाद आप अपना UAN, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें। फिर 'लॉग-इन' पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3 : लॉग-इन करने के बाद आप अपनी पासबुक को देखने के लिए मेंबर आईडी का चुनाव करें। 
  • स्टेप 4: अगर आपकी एक से ज्यादा मेंबर आईडी हैं, तो आप जिस खाते का बैलेंस चेक करना चाहते हैं, उसकी मेंबर आईडी को चुनें। 
  • स्टेप 5: मेंबर आईडी को चुनते ही आपके सामने पीएफ खाते के बैलेंस खुल जाएगा। पीएफ पासबुक को चाहें तो PDF में डाउनलोड कर सकते हैं। पासबुक PDF फॉर्मेट में होती है, जिसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। 

Latest Business News