A
Hindi News पैसा बिज़नेस Gold Rate: सोने की कीमतों में फिर गिरावट, खरीदारी से पहले नहीं जाने 24 कैरेट के दाम तो होगा नुकसान

Gold Rate: सोने की कीमतों में फिर गिरावट, खरीदारी से पहले नहीं जाने 24 कैरेट के दाम तो होगा नुकसान

विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,955 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी मामूली तेजी के साथ 23.27 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

Gold rate- India TV Paisa Image Source : FILE Gold Rate

सर्राफा बाजार में कीमतों की उठापटक का सिलसिला बदस्तूर जारी है। बुधवार को कीमतों में जहां 500 रुपये की बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। वहीं गुरुवार को एक बार फिर कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। विदेशी बाजारों से मिल रहे कमजोर संकेतों के चलते आज सोने की कीमतों में 150 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं दूसरी ओर चांदी के भाव आज सुर्ख दिखाई दिए और सोने मेें गिरावट के विपरीत चांदी की कीमतों में 150 रुपये का उछाल देखने को मिला है। 

150 रुपये सस्ता हुआ सोना 

विदेशी बाजारों में सोने में गिरावट के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 150 रुपये की हानि के साथ 60,250 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत 150 रुपये की तेजी के साथ 72,900 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। 

इंटरनेशनल मार्केट में भी बदलाव 

विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,955 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी मामूली तेजी के साथ 23.27 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की हाजिर कीमत 150 रुपये की गिरावट के साथ 60,250 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।’’ 

Latest Business News