A
Hindi News पैसा बिज़नेस अब खरीद ही लीजिए सोना चांदी, आ गई कीमतों में बड़ी गिरावट

अब खरीद ही लीजिए सोना चांदी, आ गई कीमतों में बड़ी गिरावट

चांदी की कीमत भी 1,186 रुपये की गिरावट के साथ 62,792 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

Gold- India TV Paisa Gold Silver

Highlights

  • शादी ब्याह के लिए सोना या चांदी की खरीद करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।
  • दिल्ली के सराफा बाजार में सोना और चांदी दोनों की कीमत में बड़ी कमी आई है।
  • सोना 563 रुपये घटकर 48,215 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ

नयी दिल्ली। यदि आप शादी ब्याह के लिए सोना या चांदी की खरीद करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दिल्ली के सराफा बाजार में सोना और चांदी दोनों की कीमत में बड़ी कमी आई है। अंतरराष्ट्रीय मूल्य में कमजोरी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 563 रुपये घटकर 48,215 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। 

बता दें कि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,778 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 1,186 रुपये की गिरावट के साथ 62,792 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 63,978 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,810 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी 23.10 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘अमेरिकी एफओएमसी के नतीजे आने के बाद सोने की कीमतों में गिरावट आई। न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में बृहस्पतिवार को हाजिर सोने का भाव गिरावट के साथ 1,810 डॉलर प्रति औंस चल रहा था जिससे सोने की कीमत कमजोर रही।’’ 

Latest Business News