A
Hindi News पैसा बिज़नेस सोने की कीमतों में तूफानी तेजी, 2 साल बाद फिर 56000 के पार, जानिए आज Gold की ताजा कीमतें

सोने की कीमतों में तूफानी तेजी, 2 साल बाद फिर 56000 के पार, जानिए आज Gold की ताजा कीमतें

दो साल बाद सोने की कीमतें 56000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को भी पार कर गई हैं। बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में 56200 रुपये का अपना सर्वोच्च स्तर छुआ था।

Gold Price Today- India TV Paisa Image Source : FILE Gold Price Today

सोने की कीमतों में तूफानी तेजी का दौर जारी है। बीते दो दिनों में सोना करीब 900 रुपये महंगा हो गया है। इसके साथ ही दो साल बाद सोने की कीमतें 56000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को भी पार कर गई हैं। बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में 56200 रुपये का अपना सर्वोच्च स्तर छुआ था। ऐसे में सोना अपने सर्वोच्च स्तर के कुछ ही दूरी पर है। 

आज के ताजा रेट 

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव बुधवार को 378 रुपये चढ़कर 56,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 55,752 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत 147 रुपये की गिरावट के साथ 70,675 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। 

क्या कहते हैं विशेषज्ञ

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक विश्लेषक ने कहा, ‘‘एशियाई कारोबार के घंटों में बुधवार सुबह के कारोबार में कॉमेक्स में सोने की कीमतों में मजबूती रही।’’ विदेशी बाजारों में सोना बढ़त के साथ 1,859 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जबकि चांदी 24.24 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (जिंस शोध) नवनीत दमानी ने कहा, ‘‘डॉलर सूचकांक में गिरावट के बीच सोना अपने छह सप्ताह के उच्चतम स्तर पर मंडरा रहा है। बाजार के निवेशकों को इस सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक के ब्योरे की प्रतीक्षा है। इससे अमेरिकी केंद्रीय बैंक के ब्याज दरों पर आगे के रुख का संकेत मिलेगा।’’ 

57 हजारी होगा सोना,  72 हजार के पार जाएगी चांदी 

आईआईएफएल सिक्योरिटीज में रिसर्च के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने इंडिया टीवी को बताया कि वैश्विक मंदी की आशंका से एक बार फिर सोने और चांदी में तेजी लौटी है। आज सोने ने दो साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बजट या उसके बाद सोने का भाव 57 हजार प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। वहीं, चांदी की कीमत 72 हजार प्रति किलोग्राम तक जा सकती है। 

साल की शुरुआत से पॉजिटिव मोमेंटम में कीमती धातु 

कमोडिटी विशेषज्ञों का कहना है कि सोने और चांदी ने 2023 की शुरुआत से ही पॉजिटिव मोमेंटम दिखाया है। हाल ही में सोना ने 200 दिन का मूविंग एवरेज (एसएमए) को पार किया है। सोने के लिए 1814-1801 डॉलर पर सपोर्ट और 1838-1850 डॉलर पर रेजिस्टेंस का सामना करना होगा। चांदी को 23.72-23.55 डॉलर पर सपोर्ट मिला है, जबकि रेजिस्टेंस 24.22-24.40 डॉलर पर है। रुपये के लिहाज से सोने को 54,950-53,750 रुपये पर सपोर्ट है, जबकि 55,480, 54,650 रुपये पर रेजिस्टेंस है। चांदी को 69,050-68,580 रुपये पर समर्थन है, जबकि प्रतिरोध 70,420-70,780 रुपये पर है। अगर यह लेवल तोड़ता है तो सोने और चांदी में आगे और तेजी देखने को मिली सकती है। 

Latest Business News