A
Hindi News पैसा बिज़नेस Gold Silver Price This Week : सोने में तूफानी तेजी, 2,500 रुपये उछला, चांदी में भी बड़ी बढ़ोतरी, क्यों भाग रहा गोल्ड?

Gold Silver Price This Week : सोने में तूफानी तेजी, 2,500 रुपये उछला, चांदी में भी बड़ी बढ़ोतरी, क्यों भाग रहा गोल्ड?

Gold Silver Price This Week : सोने-चांदी की कीमतों में इस हफ्ते बड़ी तेजी दर्ज की गई है। सोने का घरेलू वायदा भाव इस हफ्ते 2,460 रुपये प्रति 10 ग्राम उछल गया। वहीं, चांदी में 1984 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा हुआ है।

सोने चांदी का भाव- India TV Paisa Image Source : FILE सोने चांदी का भाव

Gold Silver Price This Week : सोने-चांदी की कीमतों में इस हफ्ते बड़ा इजाफा दर्ज किया गया है। अमेरिकी कांग्रेस के सामने जेरोम पॉवेल की गवाही के बाद अमेरिकी फेड रेट में कटौती (US Fed rate cut) की उम्मीदों ने जोर पकड़ लिया है। इसके चलते सोने कीमतों में तेजी देखी जा रही है। सोने की वैश्विक कीमतों में इस हफ्ते 4 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है। सोने के घरेलू वायदा भाव (Gold Price Today) में इस हफ्ते अच्छा-खासा इजाफा दर्ज किया गया है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 अप्रैल 2024 की डिलीवरी वाला सोना शुक्रवार, 1 मार्च को 63,563 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। यह सोना शुक्रवार, 8 मार्च को 66,023 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इस तरह सोने की कीमत में इस हफ्ते  2,460 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल दर्ज किया गया है।

चांदी की कीमतों में भी बड़ा उछाल

सोने के साथ ही चांदी की कीमतों (Silver Price Today) में भी बड़ी तेजी दर्ज हुई है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 3 मई 2024 की डिलीवरी वाली चांदी शुक्रवार 1 मार्च को 72,278 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। वहीं, शुक्रवार 8 मार्च को यह 74,262 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। इस तरह इस हफ्ते चांदी की कीमतों में 1984 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा हुआ है।

सोने का वैश्विक भाव

सोने का वैश्विक भाव (Global Gold Price) शुक्रवार को बड़ी बढ़त के साथ बंद हुए थे। कॉमेक्स पर सोना 0.94 फीसदी या 20.30 डॉलर की बढ़त के साथ 2,185.50 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। वहीं, सोना हाजिर 0.88 फीसदी या 18.97 डॉलर की बढ़त के साथ 2178.95 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।

चांदी का वैश्विक भाव

शुक्रवार को कॉमेक्स पर चांदी का भाव (Global Silver Price) 0.12 फीसदी या 0.03 डॉलर की गिरावट के साथ 24.55 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। वहीं, चांदी हाजिर 0.07 फीसदी या 0.02 डॉलर की गिरावट के साथ 24.31 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।

Latest Business News