A
Hindi News पैसा बिज़नेस Gold Price Today: सोना चांदी खरीदने से पहले जान लीजिए आज के रेट, सस्ता हुआ गोल्ड सिल्वर पर छाई महंगाई

Gold Price Today: सोना चांदी खरीदने से पहले जान लीजिए आज के रेट, सस्ता हुआ गोल्ड सिल्वर पर छाई महंगाई

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव कमजोरी के साथ 1,787.80 डॉलर प्रति औंस पर था। चांदी तेजी के साथ 23.48 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

Gold Rate - India TV Paisa Image Source : FILE Gold Rate

शादी विवाह या फिर निवेश के लिए सोना खरीदने जा रहे हैं तो आज के रेट जरूर जान लें। देश के प्रमुख सराफा बाजार दिल्ली में आज सोने की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। दुनिया के विभिन्न बाजारों में सोने की कीमतों में आई गिरावट के साथ ही भारत में भी कीमतों में नरमी दिखाई दी है। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना आठ रुपये के नुकसान के साथ 54,534 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पिछले कारोबारी सत्र में सोना 54,542 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं दूसरी ओर चांदी का भाव 82 रुपये की तेजी के साथ 68,267 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंचा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव कमजोरी के साथ 1,787.80 डॉलर प्रति औंस पर था। चांदी तेजी के साथ 23.48 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक, सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘सीमित कारोबार की वजह से डॉलर पांच माह के निम्न स्तर पर मंडरा रहा है। निवेशकों ने अमेरिकी उपभोक्ता मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले सतर्कता का रुख अपनाया हुआ है।’’

सोना वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में सोने की कीमत 155 रुपये घटकर 54,140 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी, 2023 में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 155 रुपये यानी 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 54,140 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 15,688 लॉट का कारोबार हुआ। 

चांदी के वायदा भाव में तेजी 

वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 98 रुपये की तेजी के साथ 68,136 रुपये प्रति किग्रा हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के मार्च, 2023 महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 98 रुपये यानी 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 68,136 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इसमें 21,187 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में तेजी के रुख के बीच कारोबारियों की ताजा लिवाली से वायदा कारोबार में चांदी कीमतों में तेजी आई।

Latest Business News