A
Hindi News पैसा बिज़नेस Gold Price Today: आ गया सोना खरीदने का सही समय! लगातार दूसरे दिन गिरा 24 कैरेट गोल्ड के रेट

Gold Price Today: आ गया सोना खरीदने का सही समय! लगातार दूसरे दिन गिरा 24 कैरेट गोल्ड के रेट

Gold Price Today: सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। सोने का भाव 63 हजार के करीब बना हुआ है।

Gold- India TV Paisa Image Source : FILE सोने की कीमतों में गिरावट हुई है।

सोने की कीमत में बुधवार के कारोबारी सत्र में नरमी देखने को मिली। इस कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव 150 रुपये के नुकसान के साथ 63,050 रुपये हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 63,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत 200 रुपये की मजबूती के साथ 76,200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी।

क्या है 22,20,18 और 14 कैरेट गोल्ड का रेट?

इंडिया बुलियन ज्वैलर्स एसोसियेशन की ओर से जारी की गई कीमतों के अनुसार, 22 कैरेट गोल्ड का भाव 60,820 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 20 कैरेट सोने का भाव 55,460 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट सोने का भाव 50,470 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट के 10 ग्राम सोने का रेट 40,190 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 

वैश्विक बाजारों में सोने और चांदी की कीमत 

वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। वहीं, चांदी का भाव में मामूली तेजी है। वैश्विक बाजारों में सोना पिछले बंद भाव के मुकाबले 10 डॉलर की गिरावट के साथ 2,016 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। हालांकि, चांदी मामूली तेजी के साथ 22.78 डॉलर प्रति औंस पर थी।  

समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए एचडीएफसी सिक्योरिटीज में जिंस मामलों के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार से संकेत लेते हुए दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें (24 कैरेट) 150 रुपये की गिरावट के साथ 63,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही हैं।

वायदा बाजारों में सोने में कमजोरी

कमजोर मांग के बीच एमसीएक्स पर ट्रेडर्स ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में सोने की कीमत 85 रुपये की गिरावट के साथ 61,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 85 रुपये यानी 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 4,753 लॉट का कारोबार हुआ। 

Latest Business News