A
Hindi News पैसा बिज़नेस Gold Price Today : गिर गईं सोने की कीमतें, चांदी के भाव भी फिसले, जानिए 24 कैरेट गोल्ड के लेटेस्ट दाम

Gold Price Today : गिर गईं सोने की कीमतें, चांदी के भाव भी फिसले, जानिए 24 कैरेट गोल्ड के लेटेस्ट दाम

Gold Price Today on 12th march 2024 : सोने का वायदा भाव 65,980 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड करता दिखा है। वहीं, चांदी वायदा 74,501 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी है।

सोने चांदी का आज का भाव- India TV Paisa Image Source : FILE सोने चांदी का आज का भाव

Gold Price Today : सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। मंगलवार सुबह सोने के घरेलू वायदा भाव मामूली गिरावट के साथ ट्रेड करते दिखे। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 अप्रैल 2024 की डिलीवरी वाला सोना मंगलवार सुबह 0.08 फीसदी या 55 रुपये की गिरावट के साथ 65,980 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड करता दिखा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को 24 कैरेट सोने का भाव 66,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित रहा। वैश्विक बाजार में भी मंगलवार सुबह सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है।

चांदी की कीमतों में गिरावट

सोने के साथ ही चांदी की कीमतों (Silver Price Today) में भी मंगलवार सुबह गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 3 मई 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 0.02 फीसदी या 13 रुपये की गिरावट के साथ 74,501 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी। हाजिर बाजार में सोमवार को चांदी की कीमतें 100 रुपये गिरकर 75,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गईं थीं। वैश्विक बाजार में भी मंगलवार सुबह चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई।

सोने का वैश्विक भाव

सोने के वैश्विक भाव (Global Gold Price) की बात करें, तो मंगलवार सुबह कॉमेक्स पर सोना 0.23 फीसदी या 5 डॉलर की गिरावट के साथ 2183.60 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोना हाजिर 0.22 फीसदी या 4.75 डॉलर की गिरावट के साथ 2178 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।

चांदी का वैश्विक भाव

सोने के साथ ही चांदी की वैश्विक कीमतों में भी मंगलवार को गिरावट देखने को मिली है। मंगलवार सुबह कॉमेक्स पर चांदी का भाव (Global Silver Price) 0.22 फीसदी या 0.05 डॉलर की गिरावट के साथ 24.66 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, चांदी हाजिर 0.07 फीसदी या 0.02 डॉलर की गिरावट के साथ 24.45 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी।

Latest Business News