A
Hindi News पैसा बिज़नेस Gold Price Today: राहत भरा सोमवार, नीचे आए सोने के दाम, जानिए क्या है लेटेस्ट रेट

Gold Price Today: राहत भरा सोमवार, नीचे आए सोने के दाम, जानिए क्या है लेटेस्ट रेट

Gold Price Today: सोने की कीमतों में आज के कारोबारी दिन में गिरावट दर्ज की गई है। फिलहाल सोने का रेट 72,000 से ऊपर बना हुआ है।

Gold Price Today- India TV Paisa Image Source : FILE Gold Price Today

Gold Price Today: सोना खरीदारों के लिए सोमवार का दिन राहत भरा है। आज के कारोबारी सत्र में दोनों कीमती घातुओं की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। आईबीजेए के मुताबिक, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम गिरकर 72,730 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि शुक्रवार (12 अप्रैल) के कारोबारी सत्र में 73,174 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं, चांदी का रेट 84,000 रुपये के करीब बना हुआ है। 

क्या 22,20,18 और 14 कैरेट सोने का रेट? 

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 22 कैरेट सोने का रेट 70,990 रुपये प्रति 10 ग्राम, 20 कैरेट सोने का रेट 64,730 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट सोने का भाव 58,910 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट सोने का भाव 46,910 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के दाम 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी में मिला जुला कारोबार हो रहा है। सोना 0.15 प्रतिशत या 3.60 डॉलर प्रति औंस की गिरावट के साथ 2,370 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं,  चांदी 0.71 प्रतिशत या 0.20 डॉलर प्रति औंस बढ़कर 28.535 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है। अमेरिकी फेड की ओर से ब्याज दर कम किए जाने और इजराइल एवं ईरान में युद्ध के चलते सोने की कीमतों में वैश्विक स्तर पर जबरदस्त तेजी देखने को मिली रही है। 

सोने और चांदी में वायदा में तेजी 

वायदा बाजार में सोने और चांदी में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। 24 कैरेट सोने का 05 जून का कॉन्ट्रैक्ट 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71,880 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं, चांदी का 03 मई, 2024 का कॉन्ट्रैक्ट 1.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 83,729 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है।  

Latest Business News