A
Hindi News पैसा बिज़नेस Gold Rate: सोना हुआ 770 रुपए महंगा चांदी 2,734 रुपए सस्ती, इस हफ्ते कीमतों में आया बड़ा उतार चढ़ाव

Gold Rate: सोना हुआ 770 रुपए महंगा चांदी 2,734 रुपए सस्ती, इस हफ्ते कीमतों में आया बड़ा उतार चढ़ाव

शुक्रवार को ही सरकार ने सोने पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को 10.75% से बढ़ाकर 15% कर दिया है।

<p>Gold Rate </p>- India TV Paisa Image Source : FILE Gold Rate 

Highlights

  • 27 जून को 24 कैरेट सोने की कीमत 51,021 रुपए प्रति 10 ग्राम थीं
  • 2 जुलाई को कीमत 51,791 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गईं
  • सरकार के कदम से सोने के दाम 2000 रुपये से 2500 रुपये तक बढ़ सकते हैं

Gold Rate: सोना और चांदी (Gold Silver Price)में निवेश करने वालों के लिए बीता हफ्ता भारी उतार चढ़ाव से भरपूर रहा। हफ्ते भर में सोने की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली। तो चांदी (Silver) में निवेश के नए मौके मिले। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार सोना (Gold Price in Delhi)  इस बीच 770 रुपए रुपए से ज्यादा उछल गया। यानी 27 जून को 24 कैरेट सोने की कीमत सोना 51,021 रुपए प्रति 10 ग्राम (Gold Rate per 10 Gram) थीं, वहीं 2 जुलाई को कीमत  51,791 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गईं। 

Image Source : fileWeekly Gold Rate

चांदी में इस हफ्ते बड़ी उठापटक

इस हफ्ते सोने के विपरीत चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। 27 जून को चांदी के भाव 60,507 रुपए प्रति किलो थे। जो हफ्ता खत्म होते होते लुढककर 57,773 रुपए प्रति किलोग्राम रह गए। इस प्रकार इस हफ्ते चांदी की कीमत में 2,734 रुपए की गिरावट आई है।

हफ्ते के अंत में कितनी है सोने की कीमत 

कैरेट के हिसाब से सोने की प्रति 10 ग्राम कीमत पर गौर किया जाए तो 24 कैरेट सोना 51,791 रुपये में मिल रहा है। वहीं 23 कैरेट सोने के दाम 51,584 रुपये हैं। वहीं ज्वैलरी बनवाने में प्रयोग आने वाला 22 कैरेट सोना 47,441 रुपये का बिक रहा है। अंत में 18 कैरेट सोने की बात करें तो यह 38,843 रुपये में बिक रहा है। 

अभी खरीदें या इंतजार करें?

सोना चांदी की कीमत में इतनी उठापटक के बाद खरीदार यही सोच रहे हैं कि अभी खरीदारी की जाए कि नहीं। बता दें कि शुक्रवार को ही सरकार ने सोने पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को 10.75% से बढ़ाकर 15% कर दिया है। ऐसे में सोना महंगा हो सकता है। सराफा कारोबारी दिनकर जैन बताते हैं कि आने वाले समय में सोने की कीमतों में 2000 रुपये से 2500 रुपये तक बढ़ सकते हैं। 

सरकार ने क्यों बढ़ाई कस्टम ड्यूटी 

देश इस समय गंभीर आर्थिक संकट के दौर में है, देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार दबाव में है, ऐसे में सरकार की पूरी कोशिश सोने के इंपोर्ट को कम करने की है। बता दें कि भारत दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड इंपोर्टर में से एक है। सोने का इंपोर्ट कम होने से रुपए को थोड़ी मजबूती मिल सकती है।

Latest Business News