A
Hindi News पैसा बिज़नेस Gold Price Today: दिवाली पर सोना खरीदने से चूक गए तो अब है मौका, आज कीमतों में आई गिरावट

Gold Price Today: दिवाली पर सोना खरीदने से चूक गए तो अब है मौका, आज कीमतों में आई गिरावट

रुपये के मजबूत होने और कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमतों में गिरावट से घरेलू बाजार में सोने में गिरावट आई अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नुकसान के साथ 1,664 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी गिरावट के साथ 19.41 डॉलर प्रति औंस रह गई।

Gold - India TV Paisa Image Source : FILE Gold

Gold Price Today: सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और दिवाली धनतेरस पर शुभ खरीदारी नहीं कर पाए हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। दुनिया भर के बाजारों में सोने को लेकर कमजोरी के रुख और रुपये के मूल्य में सुधार आने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 101 रुपये टूटकर 51,024 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। 

वहीं पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,125 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। 
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार आज राष्ट्रीय राजधानी में चांदी की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई है। आज चांदी 334 रुपये लुढ़ककर 58,323 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को डॉलर का भाव अपने उच्चतम स्तर से नीचे आया। इसके बाद यहां आरंभिक कारोबार में रुपया 67 पैसे की तेजी के साथ 82.
14 रुपये प्रति डॉलर तक मजबूत हो गया। 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नुकसान के साथ 1,664 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी गिरावट के साथ 19.41 डॉलर प्रति औंस रह गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘रुपये के मजबूत होने और कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमतों में गिरावट से घरेलू बाजार में सोने में गिरावट आई।’’ 

वायदा बाजार में सोने का भाव 37 रुपये चढ़ा

मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाए जाने से बृहस्पतिवार को सोने का वायदा भाव 37 रुपये चढ़कर 50,724 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का दिसंबर आपूर्ति वाला अनुबंध 37 रुपये या 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,724 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। इसमें 11,213 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,666.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

चांदी का वायदा भाव 186 रुपये घटा

कमजोर हाजिर मांग से कारोबारियों के अपने सौदे घटाये जाने से वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को चांदी की कीमत 186 रुपये फिसलकर 57,980 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का दिसंबर डिलिवरी का भाव 186 रुपये यानी 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,980 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। इसमें 17,235 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19.32 डॉलर प्रति औंस के भाव पर रही। 

Latest Business News