A
Hindi News पैसा बिज़नेस Gold rate Today: आज और सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानिए, कब तक Gold आ सकता है 48 हजार पर

Gold rate Today: आज और सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानिए, कब तक Gold आ सकता है 48 हजार पर

Gold का भाव रिकॉर्ड हाई से करीब 6000 रुपये टूट गया है। कोरोना के बाद 2020 में सोने का भाव 56200 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया था।

Gold rate today- India TV Paisa Image Source : FILE Gold rate today

Highlights

  • 50,314 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा सोने का भाव
  • 56,254 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई चांदी की कीमत
  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,717 डॉलर प्रति औंस पर

Gold rate Today: सोने-चांदी की कीमत में गिरावट का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमत में लगतार गिरावट का असर का घरेलू बाजार में देखने को मिल रहा है। इसके चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को सोना 163 रुपये की गिरावट के साथ 50,314 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। बुधवार को सोना 50,477 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। वहीं, चांदी की कीमत भी 195 रुपये की गिरावट के साथ 56,254 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले कारोबार दिन में 56,449 रुपये प्रति किलोग्राम थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि भारतीय बाजार में सोने की कीमत में गिरावट COMEX पर सोने की कीमतों में आई गिरावट को दर्शाता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,717 डॉलर प्रति औंस पर था जबकि चांदी 18.95 डॉलर प्रति औंस पर सपाट थी।

अगस्त तक 48 हजार रुपये का भाव संभव 

IIFL सिक्यॉरिटीज के कमोडिटी एक्सपर्ट अनुज गुप्ता ने इंडिया टीवी को बताया कि सोना बीयर फेज में आ चुका है। ऐसे में जुलाई के अंत या अगस्त के शुरुआत तक सोना एक बार फिर 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ सकता है। ऐसे में अगर जल्दबाजी न हो तो सोना खरीदने के लिए थोड़ा इंतजार करना ठीक रहेगा। अभी शादी-ब्याह का मौसम नहीं होने से घरेलू बाजार में मांग नहीं है। ये भी सोने की कीमत को कम करने का काम करेगा। 

वायदा बाजार में भी गिरावट 

हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 324 रुपये की गिरावट के साथ 50,478 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोना 324 रुपये यानी 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,478 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 8,098 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई। 

चांदी की कीमत में  567 रुपये की गिरावट

कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा बाजार में बृहस्पतिवार को चांदी की कीमत 567 रुपये की गिरावट के साथ 56,560 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सितंबर महीने में डिलिवरी वाले चांदी के अनुबंध की कीमत 567 रुपये या 0.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56,560 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी।

रिकॉर्ड हाई से Gold 6000 रुपये सस्ता

Gold का भाव रिकॉर्ड हाई से करीब 6000 रुपये टूट गया है। कोरोना के बाद 2020 में सोने का भाव 56200 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया था। वहीं, गुरुवार को सोने का भाव गिरकर 50,314 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इस तरह सोने की कीमत में करीब 6000 रुपये की कमी आ चुकी है। 

Latest Business News