A
Hindi News पैसा बिज़नेस रूस-यूक्रेन युद्ध से सोना में 1,656 रुपये का उछाल, चांदी में 2,350 रुपये की तेजी

रूस-यूक्रेन युद्ध से सोना में 1,656 रुपये का उछाल, चांदी में 2,350 रुपये की तेजी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,942 डॉलर प्रति औंस पर जा पहुंचा जबकि चांदी की कीमत भी बढ़त के साथ 25.07 डॉलर प्रति औंस हो गई।

<p>Gold</p>- India TV Paisa Image Source : FILE Gold

Highlights

  • 51,627 प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई सोने की कीमत
  • 66,267 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची चांदी की कीमत
  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,942 डॉलर प्रति औंस पर

नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ने से निवेश का सुरक्षित विकल्प समझी जाने वाली आस्तियों में लिवाली बढ़ने के कारण बृहस्पतिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1,656 रुपये के जोरदार उछाल के साथ 51,627 प्रति दस ग्राम पर पहुंच गयी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 49,971 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 2,350 रुपये के जोरदार उछाल के साथ 66,267 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 63,917 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में रुपये के मूल्य में गिरावट के बाद सोने की कीमतों में तेजी आने से दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर कीमत में 1,656 रुपये की तेजी आई। उन्होंने कहा कि भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने के बाद रूस पर गंभीर प्रतिबंधों की आशंका के चलते निवेश के सुरक्षित विकल्पों में निवेश बढ़ने के कारण सोने में तेजी आई। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बृहस्पतिवार को यूक्रेन में सैन्य अभियान शुरू करने की घोषणा करते हुए आगाह किया कि रूसी कार्रवाई में हस्तक्षेप करने के किसी भी प्रयास के ऐसे दुष्परिणाम देखने को मिल सकते हैं जैसे पहले कभी नहीं देखे गए होंगे।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,942 डॉलर प्रति औंस पर जा पहुंचा जबकि चांदी की कीमत भी बढ़त के साथ 25.07 डॉलर प्रति औंस हो गई। पटेल ने कहा, कॉमेक्स में बृहस्पतिवार को हाजिर सोने की कीमत 1.80 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,942 डॉलर प्रति औंस हो गई जिससे यहां सोने में तेजी आई।

Latest Business News