A
Hindi News पैसा बिज़नेस Gold Silver Price: सोने और चांदी की कीमत में आज हुआ बदलाव, जानिए आज कितनी है 24 कैरेट गोल्ड की कीमत

Gold Silver Price: सोने और चांदी की कीमत में आज हुआ बदलाव, जानिए आज कितनी है 24 कैरेट गोल्ड की कीमत

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,556 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके विपरीत, चांदी की कीमत 729 रुपये की गिरावट के साथ 60,158 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।

<p>Gold Silver Price </p>- India TV Paisa Image Source : FILE Gold Silver Price 

Gold Silver Price:  महंगाई की खबरों के बीच गुरुवार को सोने की कीमतों ने भी आम लोगों को झटका दिया है। रुपये के मूल्य में भारी गिरावट आने के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 241 रुपये की तेजी के साथ 50,797 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,556 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके विपरीत, चांदी की कीमत 729 रुपये की गिरावट के साथ 60,158 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। 

पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 60,887 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपये में पिछले दो सत्रों से जारी तेजी पर अंकुश लग गया तथा बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की गिरावट के साथ 77.40 रुपये प्रति डॉलर (अस्थायी आंकड़ा) पर बंद हुआ। 

अंतरराष्ट्रीय बाजार, कॉमेक्स में सोने का भाव मामूली गिरावट के साथ 1,851 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जबकि चांदी 21.30 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस), तपन पटेल ने कहा, ‘'बृहस्पतिवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज, कॉमेक्स के हाजिर कारोबार में सोने में 1,851 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हो रहा था जिससे सोने की कीमतों में मामूली गिरावट आई। अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों के आने के बाद प्रतिक्रियास्वरूप सोने की कीमतों को झटका लगा।’’ 

Latest Business News