A
Hindi News पैसा बिज़नेस Gold Price Today: सोने की कीमतों में आया उछाल, जानिए क्या है 24 कैरेट गोल्ड का रेट

Gold Price Today: सोने की कीमतों में आया उछाल, जानिए क्या है 24 कैरेट गोल्ड का रेट

Gold Price Today: सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है। 24 कैरेट सोने का भाव बढ़कर 62,590 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।

Gold Price Today- India TV Paisa Image Source : FILE Gold Price Today

Gold Price Today: सोने की कीमतों में शुक्रवार के कारोबारी सत्र में उछाल देखने को मिला है। इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 24 कैरेट सोने का दाम 62,590 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है। इससे पहले 24 कैरेट के सोने का दाम 62,241 रुपये था। हालांकि, चांदी का रेट 70,000 रुपये से नीचे आ गया है और यह 69,300 रुपये प्रति किलो के आसपास चल रही है। 

क्या है 22,20, 18 और 14 कैरेट का रेट? 

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, सोने के 22 कैरेट का रेट 61,090 रुपये प्रति 10 ग्राम, 20 कैरेट सोने का रेट 55,710 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट सोने का भाव 50,700 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट सोने का भाव 40,370 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।  

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के दाम 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के रेट में गिरावट देखने को मिली है। 24 कैरेट के सोने का रेट 0.28 प्रतिशत या 5.95 डॉलर की गिरावट के साथ 2,048 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है। चांदी का रेट 0.61 प्रतिशत या 0.14 डॉलर की गिरावट के साथ 22.74 डॉलर प्रति बैरल पर है। बता दें, अमेरिकी फेड की ओर से ब्याज दरों को स्थिर रखने के फैसले के कारण सोने और चांदी की कीमतों पर दबाव देखा जा रहा है। 

वायदा बाजार में सोने और चांदी का दाम 

वायदा बाजार में सोने और चांदी के रेट में गिरावट देखने को मिली है। सोने का 05 अप्रैल का कॉन्ट्रैक्ट 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62,428 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का मई का कॉन्ट्रैक्ट 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,075 रुपये प्रति किलो पर चल रहा है। सोने और चांदी के कॉन्ट्रैक्ट्स की कीमत में गिरावट की वजह ट्रेडर्स की ओर से पॉजीशन का काटना है। 

Latest Business News