A
Hindi News पैसा बिज़नेस Gold Silver Rate: सोना चांदी की कीमत देखकर हो जाएगी टेंशन, जानिए 24 कैरेट गोल्ड खरीदने में कितना आएगा खर्चा

Gold Silver Rate: सोना चांदी की कीमत देखकर हो जाएगी टेंशन, जानिए 24 कैरेट गोल्ड खरीदने में कितना आएगा खर्चा

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव तेजी के साथ 1,852 डॉलर प्रति औंस हो गया और चांदी भी मामूली तेजी के साथ 22 डॉलर प्रति औंस हो गई।

<p>Gold Silver Rate</p>- India TV Paisa Gold Silver Rate

Highlights

  • सोना और चांदी की कीमत में गुरुवार को बड़ा उछाल आया है
  • दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 434 रुपये की तेजी के साथ 50,887 रुपये पर
  • चांदी की कीमत भी 918 रुपये बढ़कर 61,776 रुपये प्रति किलोग्राम

सोना और चांदी की कीमत में गुरुवार को बड़ा उछाल आया है। इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमतों में तेजी का असर भारतीय बाजारों पर भी साफ दिखाई दिया और कीमतें उछल गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 434 रुपये की तेजी के साथ 50,887 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। 

दूसरी ओर चांदी की कीमत भी 918 रुपये बढ़कर 61,776 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,453 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं  चांदी 60,858 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार के कारोबार में रुपया 10 पैसे की तेजी के साथ 77.60 रुपये प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ। 

इंटरनेशनल मार्केट में तेजी 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव तेजी के साथ 1,852 डॉलर प्रति औंस हो गया और चांदी भी मामूली तेजी के साथ 22 डॉलर प्रति औंस हो गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘बृहस्पतिवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने का हाजिर भाव 0.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,852 डॉलर प्रति औंस हो गया। डॉलर के कमजोर होने के कारण सोने की कीमतों में तेजी आई।’’

Latest Business News