A
Hindi News पैसा बिज़नेस Good Idea: मध्य प्रदेश में लोगों ने घर बैठे बना डाली 5 करोड़ रुपये की बिजली, जानिए क्या है मामला?

Good Idea: मध्य प्रदेश में लोगों ने घर बैठे बना डाली 5 करोड़ रुपये की बिजली, जानिए क्या है मामला?

आमतौर पर छतों के सौर पैनल तीन से चार वर्ष के भीतर उतनी कीमत की बिजली बना देते हैं, जितनी राशि इन्हें लगाने में खर्च होती है

<p>Power</p>- India TV Paisa Image Source : FILE Power

Highlights

  • 4900 घरों ने तेज धूप में तपकर करीब 5 करोड़ रुपये की बिजली बना डाली
  • मध्यप्रदेश में सस्ती सौर ऊर्जा को लेकर उपभोक्ताओं का रुझान तेजी से बढ़ रहा है
  • 15 जिलों में लगभग 4,900 छतों पर सौर पैनल से बिजली बनाई जा रही है

Good Idea: प्रचंड गर्मी भले ही आपके पसीने छुड़ा रही है, लेकिन मध्य प्रदेश के करीब 4900 घरों ने तेज धूप में तपकर करीब 5 करोड़ रुपये की बिजली बना डाली है। दरअसल यह संभव हुआ है सोलर एनर्जी की वजह है। सरकार की कोशिशों की वजह से पश्चिमी मध्यप्रदेश में सस्ती सौर ऊर्जा को लेकर उपभोक्ताओं का रुझान तेजी से बढ़ रहा है। यहां सौर पैनल वाली छतों की संख्या साल भर में तेजी से बढ़ी है। सरकार का मानना है कि इनके जरिये हर माह पांच करोड़ रुपये के अनुमानित बाजार मूल्य की बिजली बनाई जा रही है। 

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एक प्रवक्ता ने अनुमान जताया कि पिछले साल गर्मियों के दौरान पश्चिमी मध्यप्रदेश में छतों पर हर माह करीब तीन करोड़ रुपये के बाजार मूल्य की बिजली बनाई गई थी। प्रवक्ता के मुताबिक, फिलहाल पश्चिमी मध्यप्रदेश के 15 जिलों में लगभग 4,900 छतों पर सौर पैनल से बिजली बनाई जा रही है, जबकि पिछली गर्मियों में इन छतों की तादाद 2,900 के आसपास थी। 

60 प्रतिशत तक घटे बिजली बिल 

बिजली वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया,‘‘छतों पर सौर ऊर्जा तैयार कर इसे ग्रिड में भेजने की नेट मीटरिंग प्रणाली के कारण संबंधित उपभोक्ताओं के मासिक बिजली बिल की रकम 30 से 60 प्रतिशत तक घट गई है।" 

सोलर पैनल लगवाने पर मिलती है मदद 

बिजली उत्पादन के लिए छतों पर सौर पैनल लगाने को प्रदेश सरकार उपभोक्ताओं को अनुदान देती है और ये उपकरण स्थापित करने के लिए उन्हें बैंकों से ऋण भी मिलता है। तोमर ने कहा,‘‘आमतौर पर छतों के सौर पैनल तीन से चार वर्ष के भीतर उतनी कीमत की बिजली बना देते हैं, जितनी राशि इन्हें लगाने में खर्च होती है।’’ 

सोलर एनर्जी में इंदौर अव्वल 

प्रवक्ता ने बताया कि पश्चिमी मध्यप्रदेश में छतों पर सौर पैनल लगाकर बिजली बनाने के मामले में इंदौर जिला अव्वल है जहां 3,100 स्थानों पर इस तरह हरित ऊर्जा का उत्पादन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उज्जैन जिले में 615, रतलाम जिले में 205, धार जिले में 200 और खरगोन जिले में 154 छतों पर सौर पैनल लगाकर बिजली तैयार की जा रही है।

Latest Business News