A
Hindi News पैसा बिज़नेस Good News: EPFO जल्द PF खाते में 8.1% की दर से जमा करेगा ब्याज, इन 4 तरीकों से चेक कर पाएंगे अकाउंट बैलेंस

Good News: EPFO जल्द PF खाते में 8.1% की दर से जमा करेगा ब्याज, इन 4 तरीकों से चेक कर पाएंगे अकाउंट बैलेंस

आप अपने पीएफ खाता में जमा रकम को उमंग ऐप, ईपीएफओ पोर्टल, एसएमएस या मिस्ड कॉल देकर चेक कर सकते हैं।

<p>EPFO</p>- India TV Paisa Image Source : FILE EPFO

Highlights

  • 2021-22 के लिए EPF डिपॉजिट पर मिलेगी 8.1% की ब्याज दर
  • वित्त-वर्ष 2020-21 में ईपीएफओ ने 8.50 प्रतिशत ब्याज देने का फैसला किया था
  • ब्याज की 8.1 प्रतिशत ईपीएफ दर 1977-78 के बाद से सबसे कम है

Good News: केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) में जमा रकम पर 8.1 प्रतिशत की दर से ब्याज जमा करने की मंजूरी दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जल्द ही कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने PF खाताधारकों के अकाउंट में यह रकम जमा कराएगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि अगर आप पीएफ अंशधारक हैं तो आप अपने खाता में जमा रकम को कैसे चेक कर पाएंगे। 

इन चार तरीकों से पीएफ खाते में जमा रकम को चेक करें 

आप अपने पीएफ खाता में जमा रकम को उमंग ऐप, ईपीएफओ पोर्टल, एसएमएस या मिस्ड कॉल देकर चेक कर सकते हैं। 

Image Source : Inida TVPF

Latest Business News