A
Hindi News पैसा बिज़नेस नौकरी ढूंढ रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, UP में इस जॉब के लिए निकलेंगी बंपर नौकरियां

नौकरी ढूंढ रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, UP में इस जॉब के लिए निकलेंगी बंपर नौकरियां

सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि एविएशन इंडस्ट्री भी बड़े पैमाने पर प्रदेश में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने जा रही है। इस सेक्टर में सबसे बड़ा निवेश एयर इंडिया एसएटीएस एयरपोर्ट सर्विसेज प्रा. लि. द्वारा किया जा रहा है।

Jobs - India TV Paisa Image Source : FILE नौकरी

देश में नौकरी ढूंढ रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर। उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) में बड़ी संख्या में नई नौकरियां निकलेंगी। दरअसल, FMCG उत्तर प्रदेश में फास्ट एंप्लॉयमेंट जेनरेट करने वाला सेक्टर बनने की राह पर है। एफएमसीजी सेक्टर के तहत देश और दुनिया के कई बड़े लीडर्स उत्तर प्रदेश के बड़े बाजार में खुद को उतारने के लिए तैयार हैं। हाल ही में संपन्न हुई ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी 4.0) के तहत इस सेक्टर में हजारों करोड़ रुपए के निवेश का दावा किया जा रहा है। इसके चलते आने वाले समय में इस सेक्टर में जॉब के अवसर बढ़ेंगे। यह सेक्टर बड़ी संख्या में जॉब के अवसर उपलब्ध कराएगा। 

इन बड़ी कंपनियों ने किया निवेश 

सरकार की ओर से मिली जानकारी के अनुसार एफएमसीजी सेक्टर में जो बड़े इन्वेस्टमेंट्स धरातल पर उतरे हैं, उनमें वरुण बेवरेजेज लिमिटेड का प्रोजेक्ट भी शामिल है। इसने पूर्वांचल, बुंदेलखंड और मध्यांचल क्षेत्रों (प्रयागराज, गोरखपुर, अमेठी, चित्रकूट) में फ्रूट पल्प, फ्रूट जूस आधारित ड्रिंक्स, बेवरेजेस पर आधारित सिरप और पैकेजिंग प्रोडक्ट्स के प्रोडक्शन के लिए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट विकसित करने के लिए 3,500 करोड़ रुपए का निवेश किया है। इससे 1,500 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होने का अनुमान है।

पूरे उत्तर प्रदेश में मिलेगा मौका 

इसी तरह, मून बेवरेजेज लिमिटेड ने हापुड़ (पश्चिमांचल) में कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक्स और जूस बनाने के लिए एक इंटीग्रेटेड ग्रीनफील्ड फैक्ट्री स्थापित करने हेतु 756 करोड़ रुपए का निवेश किया है। अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से तैयार किए जाने वाली यह अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री 752 से अधिक नौकरियां सृजित करेगी। इसके तहत यूपी में लग रहे प्रोजेक्ट्स के अंतर्गत भारतीय बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड और रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के ज्वॉइंट वेंचर्स ने मुजफ्फरनगर (पश्चिमांचल) में 600 करोड़ रुपए का निवेश किया है, इस निवेश से क्षेत्र में 500 से अधिक नौकरियों के अवसर पैदा हो रहे हैं।

वहीं, बालाजी वेफर्स प्राइवेट लिमिटेड ने हरदोई (मध्यांचल) में इंटीग्रेटेड फूड प्रॉसेसिंग यूनिट स्थापित करने के लिए 500 करोड़ रुपए का निवेश धरातल पर उतारा है, जिससे 1,500 नौकरियों के अवसर पैदा होंगे। इसके अतिरिक्त एसएलएमजी, ग्रुपो बिम्बो, बीकानेरवाला, हल्दीराम, हैप्पीलो, वीकेसी नट्स समेत कई अन्य कंपनियां भी एफएमसीजी सेक्टर में हजारों करोड़ रुपए का निवेश कर रही हैं।

गौतम बुद्ध नगर में आया सबसे बड़ा निवेश 

सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि एविएशन इंडस्ट्री भी बड़े पैमाने पर प्रदेश में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने जा रही है। इस सेक्टर में सबसे बड़ा निवेश एयर इंडिया एसएटीएस एयरपोर्ट सर्विसेज प्रा. लि. द्वारा किया जा रहा है। यह कंपनी गौतम बुद्ध नगर जिले (पश्चिमांचल) में 4,000 करोड़ रुपए का निवेश करके एक एयर कार्गो टर्मिनल और लॉजिस्टिक्स पार्क स्थापित करने की प्रक्रिया में आगे बढ़ रही है, जिसका लक्ष्य 5,000 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा करना है।

इनपुट: आईएएनएस 

Latest Business News