A
Hindi News पैसा बिज़नेस IRCTC में आज पांच प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, प्रति शेयर न्यूनतम कीमत इतने रुपये तय

IRCTC में आज पांच प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, प्रति शेयर न्यूनतम कीमत इतने रुपये तय

बुधवार को आईआरसीटीसी का शेयर भाव 1.47% चढ़कर 733.50 रुपये रहा। पिछले साल शेयर का भाव 1000 रुपये के पार गया था।

आईआरसीटीसी- India TV Paisa Image Source : INDIA TV आईआरसीटीसी

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) में सरकार अपनी हिस्सेदारी बेचेगी। दी गई जानकारी के अनुसार, सरकार गुरुवार बृहस्पतिवार को आईआरसीटीसी में पांच प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचेगी। हिस्सेदारी बिक्री पेशकश (ओएफएस) के जरिये 680 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर बेची जाएगी। ओएफएस का मूल आकार दो करोड़ शेयर या 2.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। इसे आगे पांच प्रतिशत हिस्सेदारी तक बढ़ाया जा सकता है।

हालांकि इस शेयर बिक्री का निवेशकों पर असर नहीं दिख रहा है। आज कंपनी का शेयर करीब 5 प्रतिशत टूट गया। सुबह करीब 10.45 बजे आईआरसीटीसी का शेयर 36.60 अंकों की गिरावट के साथ 698.30 पर ट्रेड कर रहा है। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के चार करोड़ शेयरों की 680 रुपये प्रति शेयर न्यूनतम मूल्य पर बिक्री से सरकारी खजाने को करीब 2,700 करोड़ रुपये मिलेंगे। निचली कीमत बुधवार को बीएसई पर आईआरसीटीसी के बंद भाव के मुकाबले 7.4 प्रतिशत कम है। 

विनिवेश लक्ष्य पूरा करने के लिए लिया गया यह फैसला

केंद्रीय वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि चालू वित्त वर्ष के विनिवेश लक्ष्य को पूरा करने के लिए यह फैसला लिया गया है। अभी जो प्लानिंग है, उसके मुताबिक आईआरसीटीसी के पांच फीसदी शेयर बेचने से सरकार की झोली में 2720 करोड़ रुपये आ सकते हैं। दरअसल, सरकार की प्लानिंग इस कंपनी में 2.5% stake बेचने की है। इसे 4,00,00,000 इक्विटी शेयर तक बढ़ाया जा सकता है। सरकार ने इस कंपनी के शेयर के लिए जो भाव तय किया वह बुधवार को बीएसई पर बंद भाव के मुकाबले 7.4 फीसदी का डिस्काउंट है।

कल का बंद भाव 733 रुपये 

बुधवार को आईआरसीटीसी का शेयर भाव 1.47% चढ़कर 733.50 रुपये रहा। पिछले साल शेयर का भाव 1000 रुपये के पार गया था। सरकार द्वारा शेयर बेचने की खबर से कल कंपनी के शेयर पर दबाव देखने को मिल सकता है। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, शेयर में गिरावट आ सकती है। हालांकि, लंबी अविध में शेयर में तेजी बनी रहने की उम्मीद है।

आईआरसीटीसी का मूल बिजनेस क्या है?

आईआरसीटीसी वास्तव में रेलवे की टूरिज्म एंड कैटरिंग आर्म है। इसके पास रेलवे के टिकट ऑनलाइन तरीके से बेचने का अधिकार है। साथ ही कंपनी को ट्रेन एवं रेलवे स्टेशनों पर कैटरिंग सर्विस चलाने का भी एकाधिकार है। साथ ही कंपनी टूरिज्म एक्टिविटी भी करती है। यह पर्यटन के लिए स्पेशल ट्रेन चलाती है। साथ ही हवाई जहाज के टिकट भी बेचती है। इसने देश विदेश के भ्रमण के लिए कई टूर पैकेज भी बना रखे हैं।

Latest Business News