A
Hindi News पैसा बिज़नेस अब बिजनेस शुरू करने में नो टेंशन, जानिए मुद्रा लोन से जुड़ी जरूरी बातें

अब बिजनेस शुरू करने में नो टेंशन, जानिए मुद्रा लोन से जुड़ी जरूरी बातें

Mudra Loan: मुद्रा लोन क्या है? प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के तहत भारत सरकार द्वारा मिलने वाले मुद्रा लोन का लाभ कौन-कौन उठा सके हैं? यहां समझें मुद्रा लोन के लिए आवेदन के साथ-साथ अन्य जरूरी बातें।

Process of Mudra Loan- India TV Paisa Image Source : CANVA जानिए मुद्रा लोन के लिए आवेदन करने का तरीका

Mudra Loan: PMMY यानी प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के तहत भारत सरकार ने देश के छोटे-छोटे कारोबारियों की मदद के लिए मुद्रा लोन की सुविधा दी है। मुद्रा लोन की सहायता से पैसों के साथ-साथ संचालन से जुड़े खर्च उठाने में भी सहायता दी जाती है। इस लोन की मदद से कारोबारी कम से कम 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। वहीं अगर 10 लाख रुपये से ज्यादा की जरूरत पड़ने पर बैंकों या फाइनेंशियल कंपनियों के द्वारा दिए जाने वाले अन्य बिजनस लोन की सुविधा भी सकते हैं। अब अगर आपके मन में यह सवाल उठ रहा है कि आप प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के तहत मिलने वाले  मुद्रा लोन कैसे उठा सकते हैं या कोई जरूरतमंद इसका लाभ कैसे ले सकता है, तो चलिए  मुद्रा लोन के आवेदन के साथ-साथ इससे जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी आपके साथ शेयर करते हैं।

मुद्रा लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

मुद्रा लोन आवेदन के लिए कुछ डॉक्यूमेंट जरूरी है। जैसे:  

  • पहचान प्रमाण
  • पता प्रमाण
  • व्यवसाय प्रमाण
  • पैन कार्ड 

सबसे पहले इन तीनों डॉक्यूमेंट्स को एकसाथ रखें और फिर मुद्रा लोन देने के अंतर्गत आने वाले बैंक या लोन कंपनी के पास जाकर आवेदन फॉर्म भरें। वैसे नीचे दिये बैंकों और कंपनियों के पास मुद्रा लोन के लिए जा सकते हैं। जैसे:

  • सरकारी बैंक
  • प्राइवेट बैंक
  • क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
  • छोटे फाइनेंस बैंक
  • माइक्रो फाइनेंस इंस्टिट्यूशन
  • एनबीएफसीज्‌ (नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां) 

ये तो हुई मुद्रा लोन के लिए आवेदन एवं मुद्रा लोन के लिए बैंकों से जुड़ी जानकारी। लेकिन यहां यह समझना बेहद जरूरी है कि कौन-कौन मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

किन-किन कार्यों के लिए मिल सकता है मुद्रा लोन? 

  • किसान- मधुमक्खी पालन, मछली पालन, मवेशी, छंटाई एवं कृषि क्लिनिक जैसे कार्यों के लिए मुद्रा लोन ले सकते हैं।
  • महिलाएं- बुटीक या ब्यूटी पार्लर के लिए मुद्रा लोन ले सकती हैं। 
  • पुरुष- सैलून, ऑटो रिक्शा, थ्री-व्हीलर्स, पैसेंजर कार या ई-रिक्शा के लिए मुद्रा लोन ले सकते हैं।
  • फूड प्रोडक्ट्स- अचार, पापड़, जेली या जैम बनाने के साथ-साथ कैटरिंग, स्मॉल सर्विस फूड स्टॉल्स, कोल्ड स्टोरेज, आइसक्रीम मेकिंग यूनिट्स, कोल्ड चेन व्हीकल्स एवं ब्रेड बनाने के लिए मुद्रा लोन लिया जा सकता है।

वैसे अगर किसी भी छोटे व्यवसाय के लिए मुद्रा लोन लेना चाहते हैं, तो बैंकों या लोन देने वाली कंपनियों से संपर्क किया जा सकता है। 

मुद्रा लोन के फायदे क्या-क्या हैं?

मुद्रा लोन के फायदे इस प्रकार हैं-  

  • ग्रामीण और शहरी दोनों तरह के क्षेत्रों में बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं का लाभ उठाने का मौका मिल सके।
  • मुद्रा लोन का रीपेमेंट पीरियड, 7 साल तक का हो सकता है। 
  • महिलाओं को डिस्काउंटेड इंटरेस्ट रेट्स लोन की सुविधा मिल सकती है। 
  • फूड वेंडर्स, दुकानदार एवं अन्य छोटे कारोबारी इसका लाभ उठा सकते हैं।
     

 

Latest Business News