A
Hindi News पैसा बिज़नेस ICICI Bank ने एफडी पर बढ़ाई ब्याज दरें, निवेशकों को मिलेगा ज्यादा फायदा

ICICI Bank ने एफडी पर बढ़ाई ब्याज दरें, निवेशकों को मिलेगा ज्यादा फायदा

ICICI Bank की ओर से बल्क एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया गया है। निवेशकों को सबसे ज्यादा ब्याज एक वर्ष की एफडी पर दिया जा रहा है।

Fd - India TV Paisa Image Source : FILE आईसीआईसीआई बैंक

ICICI Bank FD Rates: आईसीआईसीआईसी बैंक की ओर से 2 करोड़ रुपये से लेकर 5 करोड़ रुपये से कम की बल्क एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया गया है। बैंक द्वारा अब इस राशि की बल्क एफडी पर सामान्य और वरिष्ठ निवेशकों को 7.40 प्रतिशत का रिटर्न दिया जाएगा। नई ब्याज दरें 8 फरवरी, 2024 से लागू हो गई है। 

बैंक द्वारा 390 दिनों से लेकर 15 महीनों की बल्क एफडी पर 7.30 प्रतिशत और 15 महीने से लेकर 2 वर्ष तक की एफडी पर 7.05 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। वहीं, दो वर्ष से लेकर 10 वर्ष तक एफडी पर निवेशकों को 7 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। 

अन्य एफडी पर ब्याज

7 दिनों से लेकर 29 दिनों की एफडी पर 4.75 प्रतिशत, 46 दिनों से लेकर 60 दिनों की एफडी पर 5.75 प्रतिशत, 61 दिनों से लेकर 90 दिनों की एफडी पर 6 प्रतिशत, 91 दिनों से लेकर 184 दिनों की एफडी पर 6.50 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। 185 दिनों से लेकर 270 दिनों की एफडी पर 6.75 प्रतिशत 271 से एक वर्ष की एफडी पर 6.85 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। 

अन्य बैंकों ने एफडी पर बढ़ाई ब्याज 

एचडीएफसी बैंक की ओर से 9 फरवरी को एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया गया था। बैंक द्वारा 35 महीने की एफडी पर 7.20 प्रतिशत और 55 महीने की एफडी पर 7.25 प्रतिशत की ब्याज दी जा रही है। 

इंडसइंड बैंक द्वारा दो करोड़ रुपये से कम एफडी पर ब्याज को 6 फरवरी को बढ़ाया गया था। बैंक द्वारा 3.50 प्रतिशत से लेकर 7.75 प्रतिशत का ब्याज एफडी पर निवेशकों को दिया जा रहा है। वहीं, एक्सिस बैंक द्वारा भी 2 करोड़ से कम की एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया गया था। एक्सिस बैंक द्वारा सामान्य निवेशकों को 3.50 प्रतिशत से लेकर 7.20 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।  

Latest Business News