A
Hindi News पैसा बिज़नेस EMI का बोझ कम करना है तो इन 5 बैंकों का करें रूख, दे रहे हैं सबसे सस्ता Home Loan

EMI का बोझ कम करना है तो इन 5 बैंकों का करें रूख, दे रहे हैं सबसे सस्ता Home Loan

इस महंगाई के दौर में भी ऐसे 5 बैंक हैं जहां ग्राहकों को मिल रहा सबसे सस्ता होम लोन। आपके EMI का बोझ भी कम होगा।

Home Loan- India TV Paisa Image Source : GOOGLE Home Loan

Highlights

  • RBI द्वारा दरों में बढ़ोतरी के कारण बैंकों ने होम लोन के ब्याज दर बढ़ाए
  • सबसे कम ब्याज पर होम लोन पंजाब एंड सिंड बैंक दे रहा
  • घर की कीमत के 75 से 90 प्रतिशत तक के ले सकते हैं होम लोन

आसमान छूती महंगाई को काबू करने के लिए आरबीआई ने रेपो रेट में इजाफा किया है। इसके बाद सभी बैंकों ने होम लोन समेत दूसरे लोन पर ब्याज बढ़ा दिया है। इससे ईएमआई का बोझ बढ़ गया है। ऐसे में अगर आप ईएमआई का बोझ कम करना चाहते हैं तो अभी भी कई बैंक कम ब्याज पर होम लोन दे रहे हैं। हम आपको 5 बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आपके होम लोन की EMI कम हो सकती है। ये बैंक अभी भी ग्राहकों को सबसे सस्ता होम लोन दे रहे हैं।

 Image Source : GoogleInterest rate

जानिए आपकी EMI दर कितनी बढ़ी

मौजूदा बाजार में तेजी आने के बाद रेपो रेट में कुल 0.9% की बढ़ोतरी हुई है। केंद्रीय बैंक की दरों में बढ़ोतरी के कारण बैंक और हाउसिंग फाइनेंस व्यवसाय जैसे ऋणदाता प्रतिक्रिया में अपनी उधार दरें बढ़ाएंगे, जिसका मतलब है कि आपकी EMI भी बढ़ेगी। यदि आपके होम लोन की कुल राशी 30 लाख रुपए है। जिस पर आप 7% के दर से 20 साल के लिए EMI 23,259 रुपए भरते हैं तो यह 1648 रुपए बढ़कर 24,907 रुपए हो जाएगा।

कितना होम लोन ले सकते हैं आप

अधिकांश बैंक संपत्ति की लागत के 75 से 90 प्रतिशत तक के होम लोन देते हैं। यह आपके ऋण राशि पर निर्भर करता है। यदि ऋणदाता ने संपत्ति का मूल्यांकन 50 लाख रुपए पर किया है, तो आप अधिकतम 40 लाख रुपए का ऋण प्राप्त कर सकते हैं।

Latest Business News