A
Hindi News पैसा बिज़नेस मोदी सरकार के आने के बाद से टूटा ये रिकॉर्ड, देश में बने सैकड़ों की संख्या में नए हवाई अड्डे; आज एक और का होगा उद्घाटन

मोदी सरकार के आने के बाद से टूटा ये रिकॉर्ड, देश में बने सैकड़ों की संख्या में नए हवाई अड्डे; आज एक और का होगा उद्घाटन

भारत में 2014 के बाद से मोदी सरकार के नेतृत्व में शानदार काम हुआ है। पिछले 8 साल में देश को सैकड़ों की संख्या में नए हवाई अड्डे मिले हैं। इसका फायदा एविएशन इंडस्ट्री को भी हो रहा है। आम जनता को अब हवाई सफर करने के लिए अधिक दूरा तक ट्रैवल नहीं करना पड़ रहा है।

मोदी सरकार के आने के बाद से टूटा ये रिकॉर्ड- India TV Paisa Image Source : FILE मोदी सरकार के आने के बाद से टूटा ये रिकॉर्ड

भारत आए दिन नया कीर्तिमान बना रहा है। अब भारत ने एविएशन इंडस्ट्री में धमाल मचाया है। पिछले कुछ वर्षों में विमान से की जाने वाली यात्रा में वृद्धि देखी गई है, इसके साथ देश ने नए हवाईअड्डे की स्थापना में वृद्धि भी दर्ज की है। हवाई अड्डों की कुल संख्या वर्ष 2014 में 74 थी जो लगभग दोगुनी होकर वर्ष 2022 में 141 से अधिक हो गई है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गोवा में स्थित मोपा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। बता दें, नवंबर 2016 में इस हवाई अड्डे की आधारशिला रखी गई थी। लगभग 2,870 करोड़ रुपये की लागत से बने इस हवाई अड्डे को टिकाऊ बुनियादी ढांचे के साथ बनाया गया है।

827 मिलियन यात्री होने की उम्मीद

इससे पहले 19 नवंबर 2022 को अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में पहले ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे डोनी पोलो एयरपोर्ट का पीएम मोदी ने उद्घाटन किया गया था। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) द्वारा किए गए आकलन के अनुसार, अखिल भारतीय कुल यात्री यातायात 2019-20 के दौरान 341 मिलियन से बढ़कर वर्ष 2032-33 तक लगभग 827 मिलियन होने की उम्मीद है।

21 ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों को मिली मंजूरी

विमानन यातायात में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए सरकार ने देश भर में 21 ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की स्थापना के लिए मंजूरी दे चुकी है। इन 21 हवाई अड्डों में गोवा में मोपा, नवी मुंबई, महाराष्ट्र में शिर्डी और सिंधुदुर्ग, कर्नाटक में कलाबुरगी, विजयपुरा, हासन और शिवमोग्गा, मध्य प्रदेश में डाबरा (ग्वालियर), उत्तर प्रदेश में कुशीनगर और नोएडा (जेवर), गुजरात में धोलेरा और हीरासर, पुडुचेरी में कराईकल, आंध्र प्रदेश में दगड़ार्थी, भोगपुरम और ओरवाकल (कुरनूल), पश्चिम बंगाल में दुगार्पुर, सिक्किम में पाक्योंग, केरल में कन्नूर, अरुणाचल प्रदेश में डोनी पोलो, ईटानगर शामिल हैं।

ये एयरपोर्ट हो चुके हैं चालू

इनमें से दुगार्पुर, शिर्डी, कन्नूर, पाक्योंग, कालाबुरागी, ओरवाकल (कुरनूल), सिंधुदुर्ग, कुशीनगर और डोनी पोलो, ईटानगर सहित नौ ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे चालू हो गए हैं। इसके अलावा, सरकार ने राजस्थान में अलवर, मध्य प्रदेश में सिंगरौली और हिमाचल प्रदेश में मंडी सहित तीन ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों के निर्माण के लिए प्रथम चरण की मंजूरी या साइट मंजूरी भी प्रदान की है। पिछले तीन वर्षों के दौरान मंडी एयरपोर्ट परियोजना को '2022 में साइट क्लीयरेंस' प्रदान किया गया है।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, नौ परिचालित हवाई अड्डों की परियोजना लागत में दुगार्पुर का 670 करोड़ रुपये, शिरडी का 320 करोड़ रुपये, पाकयोंग का 553.53 करोड़ रुपये, कन्नूर का 2,342 करोड़ रुपये, कालाबुरागी का 175.57 करोड़ रुपये, ओरवाकल (कुरनूल) का 187 करोड़ रुपये, सिंधुदुर्ग का 520 करोड़ रुपये, कुशीनगर का 448 करोड़ रुपये और डोनी पोलो, ईटानगर को बनाने में 646 करोड़ रुपये शामिल है।

Latest Business News