A
Hindi News पैसा बिज़नेस UAE हुआ Made in India प्रोडक्ट का मुरीद, 5 साल में निर्यात बढ़कर 50 अरब डॉलर पर पहुंचने की उम्मीद

UAE हुआ Made in India प्रोडक्ट का मुरीद, 5 साल में निर्यात बढ़कर 50 अरब डॉलर पर पहुंचने की उम्मीद

भारत-यूएई व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता (सीईपीए) आधिकारिक तौर पर पिछले साल एक मई को लागू हुआ था।

Export to UAE- India TV Paisa Image Source : FILE Export to UAE

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) भारत का सबसे पुराना और भरोसेमंद ट्रेड पार्टनर रहा है। यह देश भारत में बने प्रोडक्ट का सबसे बड़े खरीदारों में से एक रहा है। यूएई को भारत का निर्यात 2026-27 तक बढ़कर 50 अरब डॉलर पर पहुंचने की उम्मीद है, जो इस समय 31.3 अरब डॉलर है। 

वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते के कारण यह वृद्धि होने की उम्मीद है। पिछले साल एक मई को व्यापार समझौता लागू होने के बाद भारत और यूएई के बीच व्यापार में काफी वृद्धि हुई है। बर्थवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि हम 2026-27 तक 50 अरब डॉलर के निर्यात तक पहुंचने में सक्षम होंगे।’’ 

भारत-यूएई व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता (सीईपीए) आधिकारिक तौर पर पिछले साल एक मई को लागू हुआ था। इस पर दोनों देशों ने 18 फरवरी, 2022 को हस्ताक्षर किए थे। वित्त वर्ष 2022-23 में यूएई को भारत का निर्यात 11.8 प्रतिशत बढ़कर 31.3 अरब डॉलर हो गया। इस दौरान आयात 18.8 प्रतिशत बढ़कर 53.2 अरब डॉलर रहा। चमड़ा निर्यात परिषद के पूर्व चेयरमैन पी अकील अहमद ने कहा कि यह हाल के दिनों का सबसे प्रभावशाली व्यापार समझौता है।

Latest Business News