A
Hindi News पैसा बिज़नेस भारत की पहली चिप कंपनी गुजरात के धोलेरा में स्थापित होगी, चीन पर घटेगी निर्भरता

भारत की पहली चिप कंपनी गुजरात के धोलेरा में स्थापित होगी, चीन पर घटेगी निर्भरता

संयुक्त उपक्रम ने पहले इस संयंत्र के स्थान के बारे में नहीं बताया था। एमओयू पिछले साल सितंबर में गांधीनगर मे रेलवे, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव की उपस्थिति में हुआ था।

चिप - India TV Paisa Image Source : FILE चिप

भारतीय समूह वेदांता और दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माता फॉक्सकॉन का संयुक्त उद्यम गुजरात में अहमदाबाद के निकट धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र (एसआईआर) मे सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले विनिर्माण इकाई स्थापित करेगा। राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। वेदांता और फॉक्सकॉन के संयुक्त उपक्रम ने पिछले साल गुजरात में संयंत्र स्थापित करने के लिए राज्य सरकार के साथ 1,54,000 करोड़ रुपये का समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया था। इसे आजाद भारत का सबसे बड़ा कॉरपोरेट निवेश माना जा रहा है। यह भारत में सेमीकंडक्टर की पहली विनिर्माण इकाई होगी। 

संयुक्त उपक्रम ने पहले इस संयंत्र के स्थान के बारे में नहीं बताया था। एमओयू पिछले साल सितंबर में गांधीनगर मे रेलवे, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव की उपस्थिति में हुआ था। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा था कि इस संयंत्र से राज्य में एक लाख रोजगार सृजित होंगे।
 

उन्होंने यह भी कहा था कि उनकी सरकार इस संयंत्र को स्थापित और सफल करने में पूरी मदद करेगी। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले नवंबर में भावनगर में एक जनसभा संबोधित करते हुए संकेत दिए थे कि सेमीकंडक्टर संयंत्र धोलेरा एसआईआर में स्थापित होगा। 

Latest Business News