A
Hindi News पैसा बिज़नेस Jharkhand Budget: कल पेश होगा हेमंत सरकार का बजट, जानिए क्या हो सकते हैं बड़े एलान

Jharkhand Budget: कल पेश होगा हेमंत सरकार का बजट, जानिए क्या हो सकते हैं बड़े एलान

कोविड के बाद राज्य की खस्ताहाल राजकोषीय स्थिति और खाली पड़े खजाने को मजबूत बनाना राज्य की सबसे पहली जरूरत है।

<p>Hemant Soren</p>- India TV Paisa Image Source : PTI Hemant Soren

Highlights

  • राज्य की हेमंत सरकार 3 मार्च को राज्य का बजट पेश करने जा रही है
  • राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव विधानसभा में बजट पेश करेंगे
  • बजट खासतौर पर गरीब और छोटे किसानों पर केंद्रित होगा

Jharkhand Budget 2022-23: झारखंड के आम लोगों के लिए गुरुवार को दिन काफी अहम है। राज्य की हेमंत सरकार 3 मार्च को राज्य का बजट पेश करने जा रही है। राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव विधानसभा में बजट पेश करेंगे। माना जा रहा है कि राज्य का इस बार का बजट खासतौर पर गरीब और छोटे किसानों पर केंद्रित होगा। बजट में गरीबों और किसानों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

कोविड के बाद राज्य की खस्ताहाल राजकोषीय स्थिति और खाली पड़े खजाने को मजबूत बनाना राज्य की सबसे पहली जरूरत है। ऐसे में वित्त मंत्री राजस्व बढ़ाने के उपाय भी करते दिखाई देंगे। सरकार के इस बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य पर भी फोकस रहेगा। सरकार की कोश़िश रहेगी की हर वर्ग को बजट से राहत मिले।

बता दें कि सरकार शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए कई नई योजनाओं को शुरू करने पर विचार कर सकती है। ग्रामीण इलाकों की सड़क निर्माण के लिए भी घोषणाएं की जा सकती हैं। बजट से किसानों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। उम्मीद है कि चार लाख किसानों की 1 लाख तक की ऋण माफी का प्रावधान किया जा सकता है।

Latest Business News