A
Hindi News पैसा बिज़नेस इस सेक्टर में तहलका मचाने की तैयारी में मुकेश अंबानी, रिलायंस Jio फाइनेंशियल ने ब्लैकरॉक के साथ किया जॉइंट वेंचर का ऐलान

इस सेक्टर में तहलका मचाने की तैयारी में मुकेश अंबानी, रिलायंस Jio फाइनेंशियल ने ब्लैकरॉक के साथ किया जॉइंट वेंचर का ऐलान

रिलायंस समूह की वित्तीय सेवा कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और ब्लैकरॉक ने घोषणा करते हुए कहा कि दोनों कंपनियां इसमें 15-15 करोड़ डॉलर का निवेश करेंगी।

रिलायंस ने कर ली इस सेक्टर में तहलका मचाने की तैयारी- India TV Paisa Image Source : FILE रिलायंस ने कर ली इस सेक्टर में तहलका मचाने की तैयारी

रिलायंस समूह से हाल ही में अलग हुई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने अब भारत के ऐसेट मैनेजमेंट के क्षेत्र में तहलका मचाने की पूरी तैयारी कर ली है। इसकी शुरुआत कंपनी ने एक बड़े जॉइंट वेंचर की घोषणा के साथ की है। रिलायंस समूह की वित्तीय सेवा कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) और ब्लैकरॉक ने 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी वाला एक संयुक्त उद्यम स्थापित करने की बुधवार को घोषणा करते हुए कहा कि दोनों कंपनियां इसमें 15-15 करोड़ डॉलर का निवेश करेंगी। 

दोनों कंपनियों की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि जियो ब्लैकरॉक उद्यम देश के भीतर परिसंपत्ति प्रबंधन कारोबार में उतरेगा। इस साझेदारी के जरिये भारत के परिसंपत्ति प्रबंध उद्योग में आमूलचूल बदलाव लाने का इरादा जताया गया है। बयान के मुताबिक, जियो ब्लैकरॉक को जेएफएसएल के संसाधनों एवं ज्ञान के साथ ब्लैकरॉक की निवेश विशेषज्ञता का भी लाभ मिलेगा और इससे भारत के करोड़ों निवेशकों को किफायती एवं नवोन्मेषी निवेश समाधान मुहैया कराए जा सकेंगे। 

JFSL और ब्लैकरॉक दोनों ही नए उद्यम में 15-15 करोड़ डॉलर का शुरुआती निवेश करेंगी। ब्लैकरॉक के एशिया-प्रशांत प्रमुख रैचल लॉर्ड ने कहा, "जियो ब्लैकरॉक दोनों ही कंपनियों की सम्मिलित ताकत और विस्तार का इस्तेमाल करते हुए भारत के करोड़ों निवेशकों को सेवाएं देगी।" 

JFSL के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी हितेश सेठिया ने दुनिया की प्रतिष्ठित परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियों में शुमार ब्लैकरॉक के साथ साझेदारी को ‘रोमांचक’ बताते हुए कहा कि जियो ब्लैकरॉक सही मायने में बदलावकारी साबित होगी। 

Latest Business News