A
Hindi News पैसा बिज़नेस Jio Q4 result : रिलायंस जियो को चौथी तिमाही में 4,173 करोड़ रुपये का प्रोफिट, 24 प्रतिशत बढ़ा मुनाफा

Jio Q4 result : रिलायंस जियो को चौथी तिमाही में 4,173 करोड़ रुपये का प्रोफिट, 24 प्रतिशत बढ़ा मुनाफा

वित्त वर्ष में एकीकृत शुद्ध लाभ करीब 23 प्रतिशत बढ़कर 14,854 करोड़ रुपये रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 में 12,071 करोड़ रुपये था।

<p>Reliance Jio Mukesh Ambani</p>- India TV Paisa Image Source : FILE Reliance Jio Mukesh Ambani

Jio Q4 result : देश की सबसे प्रतिष्ठित कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की इकाई रिलायंस जियो ने शानदार नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का शुद्ध लाभ मार्च 2022 को समाप्त चौथी तिमाही में करीब 24 प्रतिशत बढ़कर 4,173 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले इसी तिमाही में शुद्ध लाभ 3,360 करोड़ रुपये था। 

कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी देते हुए बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी की एक एकल आधार पर परिचालन आय 20 प्रतिशत बढ़कर 20,901 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 17,358 करोड़ रुपये थी। 

रिलायंस जियो का 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष में एकीकृत शुद्ध लाभ करीब 23 प्रतिशत बढ़कर 14,854 करोड़ रुपये रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 में 12,071 करोड़ रुपये था। कंपनी की परिचालन आय 2021-22 में करीब 10.3 प्रतिशत बढ़कर 77,356 करोड़ रुपये पहुंच गयी जो एक साल पहले 70,127 करोड़ रुपये थी।

Latest Business News