A
Hindi News पैसा बिज़नेस LIC ने Hero और HUL सहित किन कंपनियों में बढ़ाई हिस्सेदारी? IPO में पैसा लगाने वाले जरूर रखें जानकारी

LIC ने Hero और HUL सहित किन कंपनियों में बढ़ाई हिस्सेदारी? IPO में पैसा लगाने वाले जरूर रखें जानकारी

LIC के अनुसार, चार जनवरी, 2021 से 13 जून, 2022 के बीच हीरो मोटोकॉर्प में यह हिस्सेदारी खरीदी गई।

<p>LIC  </p>- India TV Paisa Image Source : FILE LIC  

Highlights

  • एलआईसी ने HUL, Hero और कैपरी ग्लोबल कैपिटल में अपनी हिस्सेदारी बढाई
  • कंपनी ने पिछले कुछ महीनों में मुक्त बाजार सौदों के जरिये की ये खरीदारी
  • एलआईसी का शेयर मंगलवार को बीएसई में 0.9 प्रतिशत चढ़कर 674.20 रुपये पर बंद हुआ

LIC के IPO में पैसा लगाने वालों को यह बात जाननी चाहिए कि कंपनी सिर्फ बीमा के क्षेत्र से ही नहीं हुई है, बल्कि यह देश की एक प्रमुख निवेशक भी है। LIC विभिन्न सरकारी और निजी कंपनियों में हिस्सेदारी भी खरीदती है। इसी क्रम में एलआईसी ने देश की प्रमुख मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प, तेल व साबुन जैसे एफएसीजी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर, और एनबीएफसी कंपनी कैपरी ग्लोबल में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। 

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी ने पिछले कुछ महीनों में मुक्त बाजार सौदों के जरिये हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, हीरो मोटोकॉर्प और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी कैपरी ग्लोबल कैपिटल में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। बता दें कि घोषणा के बाद एलआईसी का शेयर मंगलवार को बीएसई में 0.9 प्रतिशत चढ़कर 674.20 रुपये पर बंद हुआ।

Hero में अब कितनी हुई हिस्सेदारी

कंपनी ने बताया कि हीरो मोटोकॉर्प में उसकी हिस्सेदारी 1,83,10,233 से बढ़कर 2,24,91,571 इक्विटी शेयर या कंपनी की चुकता पूंजी के 9.163 प्रतिशत से बढ़कर 11.256 प्रतिशत हो गई है। एलआईसी के अनुसार, चार जनवरी, 2021 से 13 जून, 2022 के बीच हीरो मोटोकॉर्प में यह हिस्सेदारी खरीदी गई। इस दौरान शेयरों की खरीद खुले बाजार से औसतन 3,050.14 रुपये के औसत मूल्य पर की गई। 

HUL में भी बढ़ी हिस्सेदारी

एक अन्य नियामकीय सूचना में एलआईसी ने बताया कि हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) में उसकी हिस्सेदारी 11,73,80,500 से बढ़कर 11,76,90,500 इक्विटी शेयर हो गई है, जो कंपनी की चुकता पूंजी का 5.08 प्रतिशत है। इसके अलावा कैपरी ग्लोबल कैपिटल में एलआईसी की हिस्सेदारी 88,58,348 इक्विटी शेयरों से बढ़कर 1,24,00,000 इक्विटी शेयर या 5.043 प्रतिशत से बढ़कर 7.059 प्रतिशत हो गई है। 

Latest Business News