A
Hindi News पैसा बिज़नेस शेयर लिस्ट के तीसरे दिन मैनकाइंड फार्मा संकट में घिरा, आयकर विभाग ने इस मामले में की छापेमारी

शेयर लिस्ट के तीसरे दिन मैनकाइंड फार्मा संकट में घिरा, आयकर विभाग ने इस मामले में की छापेमारी

आयकर विभाग की ओर से दिल्ली के दफ्तरों पर छापे की खबर आने के बाद कंपनी के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है। एक समय शेयर 3 फीसदी से अधिक टूट गया था। अभी भी शेयर लाल निशान में ही कारोबार कर रहा है।

मैनकाइंड फार्मा- India TV Paisa Image Source : FILE मैनकाइंड फार्मा

शेयर लिस्ट के तीसरे दिन मैनकाइंड फार्मा संकट में घिरता नजर आ रहा है। कर चोरी के आरोपों को लेकर आयकर विभाग ने बृहस्पतिवार को मैनकाइंड फार्मा के दिल्ली स्थित परिसरों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विभाग कंपनी के दिल्ली और आसपास के परिसरों में तलाशी ले रहा है, दस्तावेजों की जांच की जा रही है। लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। कंपनी का शेयर मंगलवार को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हुआ था। कंपनी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) इसी साल आया है। मैनकाइंड फार्मा विभिन्न फार्मास्युटिकल्स उत्पादों की विनिर्माता है। कंपनी को इस बारे में भेजे गए ई-मेल का जवाब नहीं मिला। 

निवेशकों की हुई थी बंपर कमाई

मैनकाइंड फार्मा के आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों की पहले ही दिन बड़ी कमाई हुई थी। मंगलवार को जब शेयर सूचीबद्ध हुआ तो उछाल के साथ खुला। बाजार बंद होने पर कंपनी का शेयर 1,080 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 32 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ। मैनकाइंड फार्मा के शेयर बीएसई पर 20.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,300 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ था। बाद के कारोबार में ये 32.40 प्रतिशत चढ़कर 1,430 रुपये पर पहुंच गया था। 

आज शेयरों में गिरावट 

आयकर विभाग की ओर से दिल्ली के दफ्तरों पर छापे की खबर आने के बाद कंपनी के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है। एक समय शेयर 3 फीसदी से अधिक टूट गया था। अभी भी शेयर लाल निशान में ही कारोबार कर रहा है। 

Latest Business News