A
Hindi News पैसा बिज़नेस McDonald Exit: मैकडॉनल्ड्स बेचेगी अपना पूरा कारोबार, इस देश में उठाया बड़ा कदम!

McDonald Exit: मैकडॉनल्ड्स बेचेगी अपना पूरा कारोबार, इस देश में उठाया बड़ा कदम!

कंपनी ने कहा कि वह बिक्री बंद रहने तक श्रमिकों को भुगतान करती रहेगी। मैकडॉनल्ड्स ने संभावित खरीदार की पहचान नहीं बताई।

<p>McDonald Exit</p>- India TV Paisa Image Source : FILE McDonald Exit

Highlights

  • मैकडॉनल्ड्स रूस में अपना कारोबार पूरी तरह से बंद करने जा रही है
  • रूस में कंपनी के 850 रेस्तरां हैं, जिसमें 62,000 लोग काम करते हैं
  • McD स्टोर बंद कर रही है, लेकिन कर्मचारियों को भुगतान करना जारी रखेगी

मशहूर फास्टफूड रेस्तरां श्रृंखला मैकडॉनल्ड्स रूस में अपना कारोबार पूरी तरह से बंद करने जा रही है। कंपनी ने सोमवार को कहा कि उसने अपने रूसी कारोबार को बेचने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रूस में कंपनी के 850 रेस्तरां हैं, जिसमें 62,000 लोग काम करते हैं। 

मैकडॉनल्ड्स यूक्रेन पर हमले के बाद रूस से बाहर निकलने वाली पश्चिम की एक और प्रमुख कंपनी है। कंपनी ने युद्ध के कारण मानवीय संकट की ओर इशारा करते हुए कहा कि रूस में कारोबार करना अब ‘‘उचित नहीं है और न ही यह मैकडॉनल्ड्स के मूल्यों के अनुरूप है।’’ 

शिकॉगो स्थित कंपनी ने मार्च की शुरुआत में कहा था कि वह अस्थायी रूप से रूस में अपने स्टोर बंद कर रही है, लेकिन कर्मचारियों को भुगतान करना जारी रखेगी। कंपनी ने सोमवार को कहा कि वह इस बात की संभावनाएं तलाश रही है कि कोई रूसी खरीदार इन श्रमिकों को काम पर रख ले। कंपनी ने कहा कि वह बिक्री बंद रहने तक उन्हें भुगतान करती रहेगी। 

मैकडॉनल्ड्स ने संभावित खरीदार की पहचान नहीं बताई। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) क्रिस केम्पजिंस्की ने कहा कि कर्मचारियों और सैकड़ों रूसी आपूर्तिकर्ताओं के मैकडॉनल्ड्स के प्रति समर्पण के चलते यह फैसला काफी कठिन था। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘हालांकि, वैश्विक समुदाय के लिए हमारी प्रतिबद्धता है और हमें अपने मूल्यों पर दृढ़ रहना चाहिए।’’

Latest Business News