A
Hindi News पैसा बिज़नेस नितिन गडकरी ने बताई 500 रुपये कमाने की जोरदार स्कीम, बस करना होगा ये काम!

नितिन गडकरी ने बताई 500 रुपये कमाने की जोरदार स्कीम, बस करना होगा ये काम!

गडकरी ने कहा कि वह सड़क पर गलत तरीके से वाहन खड़ा करने की प्रवृत्ति को रोकने के लिए एक कानून लाने पर विचार कर रहे हैं।

<p>Nitin Gadkari </p>- India TV Paisa Image Source : FILE Nitin Gadkari 

Highlights

  • गलत तरीके से सड़क पर खड़े वाहन की तस्वीर भेजने पर 500 रुपये का इनाम मिलेगा
  • पार्किंग गलत तरीके से करने वाले वाहन मालिक को 1,000 रुपये का जुर्माना देना होगा
  • गलत तरीके से वाहन खड़ा करने की प्रवृत्ति को रोकने के लिए एक कानून लाने की तैयारी

भारत के शहरों में सड़कों पर लगा जाम एक आम समस्या है। अक्सर ये जाम संकरी सड़क पर लगते हैं। इसका प्रमुख कारण सड़क किनारे अवैध पार्किंग में खड़े वाहन होते हैं। अब सरकार ने एक बेहद रोचक स्कीम तैयार की है। इससे न सिर्फ आपको जाम से निजात मिलेगी, वहीं आपकी कमाई भी हो सकती है। 

जानिए कैसे होगी आपकी कमाई 

दरअसल, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की है कि सरकार एक नया कानून ला रही है, जिसमें यदि कोई व्यक्ति गलत तरीके से सड़क पर खड़े किए गए वाहन की तस्वीर भेजता है, तो उसे 500 रुपये का इनाम मिलेगा। सरकार जल्द इस तरह का एक कानून लाने जा रही है। वहीं पार्किंग गलत तरीके से करने वाले वाहन मालिक को 1,000 रुपये का जुर्माना देना होगा। 

सड़क पर खड़ी की कार तो 1000 का जुर्माना 

गडकरी ने कहा कि वह सड़क पर गलत तरीके से वाहन खड़ा करने की प्रवृत्ति को रोकने के लिए एक कानून लाने पर विचार कर रहे हैं। गडकरी ने कहा, ‘‘मैं एक कानून लाने वाला हूं कि रोड पर जो वाहन खड़ा करेगा, उसपर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं गलत तरीके से वाहन खड़ा करने वाले की तस्वीर खींचकर भेजने वाले को इसमें से 500 रुपये दिए जाएंगे।’’ 

4 लोगों के परिवार में 6 कारें

मंत्री ने इस बात पर क्षोभ जताया कि लोग अपने वाहनों के लिए पार्किंग की जगह नहीं बनाते है। इसके बजाय वे अपना वाहन सड़क पर खड़ा करते हैं। कुछ हल्के अंदाज में उन्होंने कहा, ‘‘नागपुर में मेरे रसोइये के पास भी दो सेकेंड हैंड वाहन हैं। आज चार सदस्यों के परिवार के पास छह कारें होती हैं। ऐसा लगता है कि दिल्ली के लोग भाग्यशाली हैं। हमने उनका वाहन खड़ा करने के लिए सड़क बनाई है।’’

Latest Business News