A
Hindi News पैसा बिज़नेस सरकार देश के छोटे शहरों और कस्बों में इस साल शुरू करेगी 75 नए इंटरनेट एक्सचेंज, जानिए 'निक्सी' की क्या है प्लानिंग

सरकार देश के छोटे शहरों और कस्बों में इस साल शुरू करेगी 75 नए इंटरनेट एक्सचेंज, जानिए 'निक्सी' की क्या है प्लानिंग

ग्रामीण इलाकों में अभी भी 2जी और 3जी नेटवर्क पर निर्भरता है, वहीं ब्रॉडबैंड की पहुंच भी सीमित है। यहां इंटरनेट एक्सचेंज बड़ी भूमिका निभा सकता है।

इस साल छोटे शहरों एवं कस्बों में 75 नए इंटरनेट एक्सचेंज जोड़ने की योजना- India TV Paisa Image Source : FILE इस साल छोटे शहरों एवं कस्बों में 75 नए इंटरनेट एक्सचेंज जोड़ने की योजना

देश के छोटे शहरों से लेकर गांवों और कस्बों में अब इंटरनेट की रफ्तार (Internet Speed) को लेकर समस्या पेश नहीं आएगी। इसके लिए सरकार देश के ग्रामीण एवं पिछड़े इलाकों में इंटरनेट एक्सचेंज (Internet Exchange) की शुरुआत करने जा रही है। इसकी जिम्मेदारी सरकार-समर्थित नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NIXI) को दी गई है। इंटरनेट एक्सचेंज के माध्यम से आईएसपी, डेटा सेंटर और सीडीएन के बीच इंटरनेट डेटा का आदान-प्रदान किया जाता है। निक्सी ने इस साल छोटे शहरों एवं कस्बों में 75 नए इंटरनेट एक्सचेंज जोड़ने की योजना बनाई है। 

बता दें कि डिजिटल अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए सरकार लगातार इंटरनेट की रफ्तार बढ़ाने की योजना बना रही है। शहरों में तो औसत रफ्तार पा ली गई है, लेकिन मुख्य समस्या ग्रामीण क्षेत्रों को लेकर है जहां अभी भी 2जी और 3जी नेटवर्क पर निर्भरता है, वहीं ब्रॉडबैंड की पहुंच भी सीमित है। सरकार को उम्मीद है कि इसकी मदद से ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क सुधरेगा और डिजिटल इकोनॉमी को रफ्तार मिलेगी। 

क्या करेगा इंटरनेट एक्सचेंज 

निक्सी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनिल कुमार जैन ने कहा कि इंटरनेट एक्सचेंज से पिछड़े इलाकों में इंटरनेट की रफ्तार बढ़ाने में मदद मिलती है। इंटरनेट एक्सचेंज के माध्यम से इंटरनेट सेवा प्रदाताओं, डाटा केंद्रों और सामग्री वितरण नेटवर्क के बीच इंटरनेट डेटा का आदान-प्रदान होता है। यह इंटरनेट स्पीड को बढ़ाने के साथ-साथ एक मजबूत इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर को स्थापित करता है। उन्होंने कहा कि छोटे कस्बों में उपयोगकर्ताओं के करीब इंटरनेट एक्सचेंज शुरू होने से इंटरनेट की रफ्तार बढ़ाने और नजदीकी इलाकों में डिजिटल अर्थव्यवस्था के विस्तार में मजबूती मिलेगी। 

एक साल में डबल होंगे इंटरनेट एक्सचेंज

जैन ने कहा, ‘‘अपनी स्थापना के पिछले 20 वर्षों में निक्सी ने 77 एक्सचेंज स्थापित किए हैं। अकेले इसी साल हमारी दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों एवं कस्बों में 75 नए एक्सचेंज जोड़ने की योजना है।’’ इसके साथ ही निक्सी भारतीय डोमेन वाली ‘डॉटइन’ और ‘डॉटभारत’ नाम के साथ आने वाली वेबसाइट के पंजीकरण का काम भी देखता है। जैन ने कहा कि निक्सी को ‘डॉटइन’ डोमेन वाली वेबसाइट की संख्या दुनिया में सबसे अधिक करने का दायित्व सौंपा गया है। इसके लिए निक्सी ‘डॉटइन’ से लैस वेबसाइट के सुरक्षित इस्तेमाल पर ध्यान केंद्रित करेगा। 

Latest Business News