A
Hindi News पैसा बिज़नेस अब EV की बैटरी के लिए खत्म होगी चीन पर निर्भरता, NMDC विदेशी भूमि पर करेगी लीथियम और कोबाल्ट का खनन

अब EV की बैटरी के लिए खत्म होगी चीन पर निर्भरता, NMDC विदेशी भूमि पर करेगी लीथियम और कोबाल्ट का खनन

सार्वजनिक क्षेत्र की एनएमडीसी की योजना विदेशी भूमि पर लीथियम और कोबाल्ट जैसे खनिजों का खनन करने की है। इन खनिजों का उपयोग बिजली से चलने वाले वाहनों में किया जाता है।

Litium battery- India TV Paisa Image Source : FILE Litium battery

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है। कंपनियों तेजी से नए प्रोडक्ट उतार रही हैं। लेकिन अभी भी लीथियम बैटरी के लिए चीन पर निर्भरता बनी हुई है। लेकिन जल्द ही तस्वीर बदलने वाली है। भारत को इलेक्ट्रिक व्हीकल के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकारी कंपनी राष्ट्रीय खनिज विकास निगम यानि एनएमडीसी ने बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है। 

सार्वजनिक क्षेत्र की एनएमडीसी की योजना विदेशी भूमि पर लीथियम और कोबाल्ट जैसे खनिजों का खनन करने की है। इन खनिजों का उपयोग बिजली से चलने वाले वाहनों में किया जाता है। एनएमडीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सुमित देब ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। फिक्की के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देब ने बताया कि कंपनी की तांबा, निकल और सोने का विदेशों में भी खनन करने की योजना है। 

उन्होंने बताया कि एनएमडीसी ऑस्ट्रेलिया में लिथियम, निकल और कोबाल्ट का लेगेसी आयरन ओर लिमिटेड के जरिए खनन करना चाहती है। इन खनिजों का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक वाहनों में किया जाता है। पर्थ की कंपनी लेगेसी आयरन ओर लिमिटेड सोना, लौह अयस्क और मूलभूत धातुओं का खनन करती है। इस कंपनी में एनएमडीसी की 90.02 फीसदी इक्विटी है। 

कंपनी की योजना अफ्रीका, तंजानिया और जिम्बॉब्वे जैसे देशों में सोने और तांबे जैसे खनिजों का खनन करने की भी है। देब ने बताया कि एनएमडीसी को कर्नाटक में खनन अधिकार मिले हैं और अब वह भारत में लिथियम भंडार का अन्वेषण करेगी। देश की सबसे बड़ी लौह अयस्क उत्पादक और विक्रेता एनएमडीसी ने बृहस्पतिवार को ‘लंप’ अयस्क (ढेले के रूप में) की कीमतों में तत्काल प्रभाव से 200 रुपये प्रति टन की वृद्धि की थी। 

इसके अलावा ‘फाइंस’ अयस्क (चूरे) की कीमत में 100 रुपये प्रति टन की बढ़ोतरी की गई। कंपनी ने लंप अयस्क का दाम 4,100 रुपये प्रति टन और फाइंस 2,910 रुपये प्रति टन तय किया है। देब ने दामों में वृद्धि को मामूली बताया। उन्होंने कहा कि लौह अयस्क की मांग दूसरी तिमाही से बढ़ने लगेगी।

Latest Business News