A
Hindi News पैसा बिज़नेस दिसंबर में साधारण बीमा कंपनियों का चमका कारोबार, प्रीमियम 7.3 प्रतिशत बढ़कर 18,953 करोड़ रुपये पर

दिसंबर में साधारण बीमा कंपनियों का चमका कारोबार, प्रीमियम 7.3 प्रतिशत बढ़कर 18,953 करोड़ रुपये पर

भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के मुताबिक, दिसंबर, 2021 में देश में सक्रिय 24 सामान्य बीमा कंपनियों का सकल प्रीमियम 16,109.62 करोड़ रुपये रहा

<p>दिसंबर में साधारण...- India TV Paisa Image Source : PIXABAY दिसंबर में साधारण बीमा कंपनियों का चमका कारोबार, प्रीमियम 7.3 प्रतिशत बढ़कर 18,953 करोड़ रुपये पर 

Highlights

  • प्रीमियम दिसंबर, 2021 में 7.3 प्रतिशत बढ़कर 18,953.09 करोड़ रुपये हो गया
  • साधारण बीमा कंपनियों का सकल प्रीमियम 17,662.32 करोड़ रुपये रहा
  • 5 स्वास्थ्य बीमा कंपनियों का दिसंबर में प्रीमियम 1,740.15 करोड़ रुपये रहा

नयी दिल्ली। साल का आखिरी महीना बीमा कंपनियों के लिए काफी बेहतरीन रहा। साधारण बीमा कंपनियों का सकल प्रत्यक्ष लिखित प्रीमियम दिसंबर, 2021 में 7.3 प्रतिशत बढ़कर 18,953.09 करोड़ रुपये हो गया। बीमा क्षेत्र के नियामक इरडा ने सोमवार को दिसंबर के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि एक साल पहले दिसंबर, 2020 में साधारण बीमा कंपनियों का सकल प्रीमियम 17,662.32 करोड़ रुपये रहा था। 

भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के मुताबिक, दिसंबर, 2021 में देश में सक्रिय 24 सामान्य बीमा कंपनियों का सकल प्रीमियम 16,109.62 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले की समान अवधि के 15,463.51 करोड़ रुपये से 4.2 फीसदी अधिक है। रिपोर्ट के मुताबिक, पांच एकल स्वास्थ्य बीमा कंपनियों का दिसंबर, 2021 में सकल प्रीमियम 1,740.15 करोड़ रुपये रहा जो दिसंबर, 2020 के 1,325.03 करोड़ रुपये की तुलना में 31.3 प्रतिशत अधिक है। 

दो विशेषीकृत सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों भारतीय कृषि बीमा कंपनी और ईसीजीसी लिमिटेड के सकल प्रीमियम में पिछले महीने 26.3 फीसदी का उछाल देखा गया। यह एक साल पहले के 873.78 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,103.33 करोड़ रुपये रहा। साधारण बीमा क्षेत्र की सभी 31 कंपनियों का सम्मिलित सकल प्रीमियम अप्रैल-दिसंबर, 2021 के दौरान 1,61,081.60 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले की समान अवधि के 1,44,879.54 करोड़ रुपये की तुलना में 11.18 प्रतिशत अधिक है। 

Latest Business News